देशभर में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme)के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन जारी है। इसको लेकर सियासी बयानबाजियां भी जारी हैं। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने रविवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य जल रहा है और दोनों सत्ताधारी राजनीतिक दल बीजेपी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) 'छींटाकशी' में व्यस्त हैं। खास बात है कि हिंसा के इस ताजा दौर में बिहार सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है।
पटना। देशभर में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme)के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन जारी है। इसको लेकर सियासी बयानबाजियां भी जारी हैं। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने रविवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य जल रहा है और दोनों सत्ताधारी राजनीतिक दल बीजेपी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ‘छींटाकशी’ में व्यस्त हैं। खास बात है कि हिंसा के इस ताजा दौर में बिहार सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है।
#Agnipath पर आंदोलन होना चाहिए, हिंसा और तोड़फोड़ नहीं।
बिहार की जनता #JDU और #BJP के आपसी तनातनी का ख़ामियाज़ा भुगत रही है। बिहार जल रहा है और दोनों दल के नेता मामले को सुलझाने के बजाए एक दूसरे पर छींटाकशी और आरोप प्रत्यारोप में व्यस्थ हैं।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) June 19, 2022
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
किशोर ने ट्वीट के जरिए हिंसा को गलत ठहराया है। उन्होंने लिखा कि अग्निपथ पर आंदोलन होना चाहिए, हिंसा और तोड़फोड़ नहीं। बिहार की जनता जदयू और भाजपा के आपसी तनातनी का ख़ामियाज़ा भुगत रही है। बिहार जल रहा है और दोनों दल के नेता मामले को सुलझाने के बजाए एक दूसरे पर छींटाकशी और आरोप प्रत्यारोप में व्यस्त हैं।’
बिहार सबसे ज्यादा प्रभावित
शनिवार को कई संगठनों ने बिहार बंद का ऐलान किया था। इस दौरान राज्य में जमकर हिंसा देखी गई। खबर है कि पुलिस ने राज्य में अब तक 700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, घटनाओं को लेकर 138 FIR दर्ज की गई हैं। राज्य के तारेगाना समेत कई रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। कहा जा रहा है कि इस दौरान रेलवे को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है।