HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. कोरोना महामारी में Pregnant महिलाएं खुद को इस तरह रखें फिट

कोरोना महामारी में Pregnant महिलाएं खुद को इस तरह रखें फिट

गर्भावस्था में स्वस्थ रहने का सबसे आसान तरीका है योग को अपना जाए। नियमित रूप से योग करने वाली गर्भवती महिलाओं को थकान कम होती है तनाव दूर होता है साथ ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लचीलापन भी आता है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: शरीर को अलग अलग मुद्राओं में मोड़ना या असंभव लगने वाली क्रियाएं करना ही योग नहीं है। योग में व्यक्ति का मस्तिष्क और शरीर कुछ इस तरह मिलते हैं जिससे दिमागी कसरत तो होती ही है साथ ही शरीर को बिना कोई नुकसान पहुंचे अत्यंत लाभ भी मिलते हैं।

पढ़ें :- Holi Special Recipes: होली का मजा दोगुना कर देगी ये स्पेशल लजीज डिश, पढ़ें- आसान रेसिपी

गर्भावस्था में स्वस्थ रहने का सबसे आसान तरीका है योग को अपना जाए। नियमित रूप से योग करने वाली गर्भवती महिलाओं को थकान कम होती है तनाव दूर होता है साथ ही मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लचीलापन भी आता है।

इतना ही नहीं बेहतर रक्तसंचार पाचन और स्नायुतांपर नियंत्रण रहता है। इसके कारण पीठ में दर्द नींद न आना पैरों में दर्द अपच जैसे लक्षणों में आराम मिलता है। हालांकि गर्भवती महिलाओं को कुछ भी शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

पढ़ें :- Viral Video : फैशन की नई दीवानगी, फ्रेंच लग्जरी ब्रांड के वन-लेग्ड जींस ने मचाया धमाल, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...