HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Presidential election: राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, ममता भी विपक्ष को एकजुट करने में जुटी

Presidential election: राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, ममता भी विपक्ष को एकजुट करने में जुटी

राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसको लेकर भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यख जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों नेता एनडीए के घटक दलों के साथ ही विपक्षी दलों से भी राय—​मशविरा करेंगे। उधर, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी विपक्षी दलों ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Presidential election: राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसको लेकर भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यख जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों नेता एनडीए के घटक दलों के साथ ही विपक्षी दलों से भी राय—​मशविरा करेंगे। उधर, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी विपक्षी दलों ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दल के नेताओं के साथ गैरभाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर 15 जून को दिल्ली में बैठक में शामिल होने का निवेदन किया है। टीएमसी की तरफ से कहा गया है कि, टीएमसी सुप्रीमो ने 22 नेताओं से संपर्क किया है और ‘विभाजनकारी ताकतों’ के खिलाफ खड़े होने की अपील की है।

इसको लेकर 15 जून को कंस्टिट्यूशन क्लब में 3 बजे से होगी जिसमें विपक्ष अपने उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने का प्रयास कर सकता है। बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केरला के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी को पत्र लिखा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...