1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. प्रधानमंत्री जी, आज आपने न केवल दिल्ली का अपमान किया, बल्कि अपनी भाजपा सरकार की हकीकत भी उजागर कर दी : मनीष सिसोदिया

प्रधानमंत्री जी, आज आपने न केवल दिल्ली का अपमान किया, बल्कि अपनी भाजपा सरकार की हकीकत भी उजागर कर दी : मनीष सिसोदिया

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में जनसभा को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अब आप के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में जनसभा को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अब आप के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान आया है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों ने पिछले 10 वर्षों में वह काम कर दिखाया है, जो 75 वर्षों में नहीं हो सका।

पढ़ें :- Ankita Bhandari Case : अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया अपना मोबाइल, नामजद पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे गैरहाजिर

मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री जी, आज आपने न केवल दिल्ली का अपमान किया, बल्कि दिल्लीवासियों के सामने अपनी अकर्मण्य भाजपा सरकार की हकीकत भी उजागर कर दी। अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों ने पिछले 10 वर्षों में वह काम कर दिखाया है, जो 75 वर्षों में नहीं हो सका।

हमने बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए ‘संजीवनी योजना’ शुरू की, जिसे प्रधानमंत्री जी बंद करवाना चाहते हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए फ्री बस सेवा और 2100 रुपये प्रतिमाह जैसी योजनाएँ प्रधानमंत्री जी की चिंता का कारण बन गई हैं।

साथ ही आगे लिखा, लेकिन प्रधानमंत्री जी, आप निश्चिंत रहें-आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी इलाज करवाएंगे और हर उस योजना का लाभ देंगे, जो दिल्ली के हर नागरिक का हक है।

 

पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ​क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...