दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में जनसभा को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अब आप के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान आया है।
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में जनसभा को संबोधित करते आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अब आप के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान आया है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों ने पिछले 10 वर्षों में वह काम कर दिखाया है, जो 75 वर्षों में नहीं हो सका।
मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री जी, आज आपने न केवल दिल्ली का अपमान किया, बल्कि दिल्लीवासियों के सामने अपनी अकर्मण्य भाजपा सरकार की हकीकत भी उजागर कर दी। अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों ने पिछले 10 वर्षों में वह काम कर दिखाया है, जो 75 वर्षों में नहीं हो सका।
प्रधानमंत्री जी, आज आपने न केवल दिल्ली का अपमान किया, बल्कि दिल्लीवासियों के सामने अपनी अकर्मण्य भाजपा सरकार की हकीकत भी उजागर कर दी। अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों ने पिछले 10 वर्षों में वह काम कर दिखाया है, जो 75 वर्षों में नहीं हो सका।
हमने बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए…
— Manish Sisodia (@msisodia) January 5, 2025
पढ़ें :- भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर रों पड़ी मुख्यमंत्री आतिशी, कहा-मेरे बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांगने के बजाय काम पर मांगे वोट
हमने बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए ‘संजीवनी योजना’ शुरू की, जिसे प्रधानमंत्री जी बंद करवाना चाहते हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए फ्री बस सेवा और 2100 रुपये प्रतिमाह जैसी योजनाएँ प्रधानमंत्री जी की चिंता का कारण बन गई हैं।
साथ ही आगे लिखा, लेकिन प्रधानमंत्री जी, आप निश्चिंत रहें-आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी इलाज करवाएंगे और हर उस योजना का लाभ देंगे, जो दिल्ली के हर नागरिक का हक है।