1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. प्रियंका गांधी का मोदी सरकार बड़ा अटैक, बोलीं-भाजपा राज देश के गरीब और मिडिल क्लास के लिए बन गया अभिशाप

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार बड़ा अटैक, बोलीं-भाजपा राज देश के गरीब और मिडिल क्लास के लिए बन गया अभिशाप

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress Party's National General Secretary and Wayanad MP Priyanka Gandhi Vadra) ने 'ब्लूम वेंचर्स' की रिपोर्ट (Bloom Ventures Report) के बहाने मोदी सरकार (Modi Government) को निशाने पर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress Party’s National General Secretary and Wayanad MP Priyanka Gandhi Vadra) ने ‘ब्लूम वेंचर्स’ की रिपोर्ट (Bloom Ventures Report) के बहाने मोदी सरकार (Modi Government) को निशाने पर लिया है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

 देश के 100 करोड़ लोग ऐसे, जिनके पास जीवन के सबसे जरूरी खर्चों के अलावा कुछ भी खरीदने के लिए नहीं बचते पैसे 

उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों में से लगभग 100 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिनके पास जीवन के सबसे जरूरी खर्चों के अलावा कुछ भी खरीदने के लिए पैसे नहीं बचते। उन्होंने बताया कि ऐसा ‘ब्लूम वेंचर्स’ की रिपोर्ट (Bloom Ventures Report) में कहा गया है।

मिडिल क्लास की बचत 50 साल के निचले स्तर पर

सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज देश में असमानता हद से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कुल राष्ट्रीय आय का 57.7 फीसदी हिस्सा सबसे अमीर 10 फीसदी लोगों के पास है और सबसे गरीब 50 फीसदी आबादी की हिस्सेदारी सिर्फ 15 फीसदी है। मिडिल क्लास की बचत 50 साल के निचले स्तर पर है और नौकरीपेशा लोगों की आय 10 सालों से ठहरी हुई है। सिर्फ चंद अमीर और ज्यादा अमीर होते जा रहे हैं। भाजपा राज में व्याप्त आर्थिक अन्याय देश के गरीब और मिडिल क्लास के लिए अभिशाप बन गया है।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...