हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) को धमकी दी गयी है। ये धमकी खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporter) आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की तरफ से दी गयी है।
नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) को धमकी दी गयी है। ये धमकी खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporter) आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की तरफ से दी गयी है। इसमें कहा गया है कि 15 अगस्त को खट्टर घर में ही रहें और तिरंगा झंडा न पहराएं। यही उनके लिए अच्छा होगा। मीडिया रिपोर्ट की तो ये धमकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के नाम से रिकॉर्ड की गई रेंडम फोन कॉल के जरिए दी जा रही है।
वहीं, इसको लेकर मुख्यमंत्री के पास कोई सीधे कॉल नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोगों के पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं।
इससे पहले पन्नू ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को भी 15 अगस्त के दिन झंडा न फहराने की धमकी दी थी। गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) पिछले साल भी हरियाणा को लेकर जहर उगल चुका है। इसको लेकर गुरुग्राम में पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।