इन नसों का रंग नीला होता है। वेरिकोज वेंस हाथ, पैर और पंजो के पास सबसे अधिक नजर आती है। सामान्य नसों की तुलना में ये बहुत ज्यादा उभरी हुई और नीले, बैंगनी रंग की नजर आती है। जब नसों में ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता, तब नसें वेरिकोज वेंस में बदल जाती है।
Problem of visible veins in legs: अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपके पैर और हाथों व शरीर के कई हिस्सों में हरे रंग की नसें दिखाई देती है। कुच लोगो के तो माथे पर भी नसे नजर आती हैं। पर क्या आप जानते यह एक तरह की बीमारी है। जिसे वेरिकोज वेन्स कहते है।
ब्लड प्रेशर बढ़ता या घटता रहता हो तो…
अगर आपके शरीर में जरुरत से ज्यादा नसें दिखाई दे रही हैं तो इसे वेरिकोज वेन्स कहते है। इन नसों का रंग नीला होता है। वेरिकोज वेंस हाथ, पैर और पंजो के पास सबसे अधिक नजर आती है। सामान्य नसों की तुलना में ये बहुत ज्यादा उभरी हुई और नीले, बैंगनी रंग की नजर आती है। जब नसों में ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता, तब नसें वेरिकोज वेंस में बदल जाती है। मोटापा और अक्सर ब्लड प्रेशर बढ़ता या घटता रहता हो तो ये दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा लंबे समय तक बैठे रहने और खड़े रहने से भी ये दिक्कत हो सकती है।
अधिक मोटापे की वजह से भी ये दिक्कत होती है
अगर आप डेली रुटीन में एक्सरसाइज और वर्कआउट करते हैं तो इस दिक्कत में आराम मिल सकती है। अधिक मोटापे की वजह से भी ये दिक्कत होती है इसलिए वजन को नियंत्रित रखें। लगातार खड़े रहने से बचें। आरामदायक कपड़े पहनें। डॉक्टर की सलाह जरुर लें।