1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Propose Day Special: किसी से करने जा रहे हैं अपने प्यार का इजहार तो इन बातों का जरुर रखें ध्यान, वरना बिगड़ सकती हैं बनी हुई बात

Propose Day Special: किसी से करने जा रहे हैं अपने प्यार का इजहार तो इन बातों का जरुर रखें ध्यान, वरना बिगड़ सकती हैं बनी हुई बात

आज 8 फरवरी को वैलेंनटाइन वीक का दूसरा दिन है यानि अपने प्यार के इजहार का दिन। आज के दिन कपल अपने अपने तरीके से अपने पार्टनर को प्रापोज करते हैं। अगर आप भी किसी से अपने दिल की बात करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरुर रखें वरना बनी हुई बात बिगड़ सकती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Propose Day Special:आज 8 फरवरी को वैलेंनटाइन वीक (valentine week) का दूसरा दिन है यानि अपने प्यार के इजहार का दिन। आज के दिन कपल अपने अपने तरीके से अपने पार्टनर को प्रापोज करते हैं। अगर आप भी किसी से अपने दिल की बात करने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरुर रखें वरना बनी हुई बात बिगड़ सकती हैं।

पढ़ें :- Rice Pancake Recipe: रात के बचे चावल से घर में बनाएं स्वादिष्ट पैनकेक, बड़ों के साथ बच्चों को भी आएगा बेहद पसंद

किसी से ऐसे ही अपने प्यार का इजहार कर देना इतना आसान नहीं होता है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे अपने पार्टनर को प्रपोज करने से पहले उनकी पसंद और नपसंद का ध्यान जरुर रखें। अपने प्यार का इजहार करते समय आपकी जरा सी चूक बनता काम बिगाड़ सकती है उन्हे नाराज कर सकती है।

किसी से अपने प्यार का इजहार करने से पहले यह जरुर पता कर लें कहीं वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में तो नहीं है। गलतफहमी को दूर करने के लिए किसी लड़की को प्रपोज करने से पहले ये जरुर पता कर लें कि कहीं वो किसी और को तो पसंद नहीं करती है।

इसके अलावा किसी से अपने दिल का इजहार करने के चक्कर में झूठा दिखावा न करें। ऐसा करने से आपकी सच्चाई उसके सामने आने पर आपकी अच्छी खासी बनती हुई बात बिगड़ सकती है। किसी से अपने दिल की बात करते समय एक और बात का जरुर ख्याल रखें कि अच्छे शब्दों का यूज करें। प्यार में सिर्फ शब्दों में जताकर नहीं दिखाया जा सकता है। आप उन्हें बेइंतहा प्यार करते हैं। ये अपने व्यवहार और बातों से भी समझाएं। अपने पार्टनर को प्रपोज करते समय ध्यान रखें उसे स्पेशल फील कराएं। कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल है।

 

पढ़ें :- Heat Wave Havoc : आसमान से बरसती आग और गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बुरा हाल; यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...