HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं’, समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं’, समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर टिप्पणी के बाद प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। हिंदू संगठन और भाजपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में भी उतर आए हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरित मानस पर टिप्पणी के बाद प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। हिंदू संगठन और भाजपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में भी उतर आए हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

पोस्टर में लिखा है कि ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं’। इस पोस्टर को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा की ओर से लगाया गया है। पोस्टर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल का भी नाम लिखा गया है। बता दें कि, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते 22 जनवरी को राचमरित मानस को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी।

इस दौरान उन्होंने एक चौपाई का भी जिक्र करते हुए कहा था कि, उसमें पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इस वजह से इस पर पाबंदी लगनी चाहिए। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद से ही प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...