सड़क पर चलते-चलते कार का टायर पंचर हो जाना एक आम समस्या है, अगर इसमें लापरवाही हो जाए तो यह बड़ी दुर्घटना हो सकता है। यह एक आम बात है। लोग इससे काफी परेशान रहते हैं।
Car Puncture Repair Device: सड़क पर चलते-चलते कार का टायर पंचर हो जाना एक आम समस्या है, अगर इसमें लापरवाही हो जाए तो यह बड़ी दुर्घटना हो सकता है। यह एक आम बात है। लोग इससे काफी परेशान रहते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए आप अपने पास कुछ खास डिवाइस को रखें जिससे आप बिना किसी मैकेनिक की मदद के सिर्फ एक मिनट में अपने कार का टायर रिपेयर कर सकेंगे। आइए आपको इस कमाले के डिवाइस के बारे में बताते हैं।
दरअसल कहा जा रहा है कि , हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वो कार पंक्चर किट (Car Puncture Repair Kit) के अंतर्गत है। इसका काम कंप्रेसर की तरह होता है जो टायर्स में हवा भरने का काम आता है।
एयर कंप्रेसर पंप डिवाइस (Air Compressor Pump Device) का इस्तेमाल यूएसबी केबल की मदद से कार में कनेक्ट करके किया जाता है। इसके जरिए डिवाइस को पावर मिलता है जिसके बाद आप इसके नोजल को कार के टायर में लगाकर यूज कर सकते हैं।
अगर हम बात इसकी कीमत से करें तो इसे 3000 से 5000 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। ये डिवाइस आपको मार्केट में आसानी से मिल सकता है। चाहें तो ऑनलाइन वेबसाइट जैसे- फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीद सकते हैं।