1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Radhika Madan ने ताजमहल के सामने की शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखा – ऐसा इश्क

Radhika Madan ने ताजमहल के सामने की शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखा – ऐसा इश्क

एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) की नवीनतम इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रतिष्ठित ताजमहल की उनकी हालिया यात्रा की तस्वीरें दिखाई गई हैं। एक तस्वीर में, राधिका को ऐतिहासिक स्मारक की सुंदरता को निहारते हुए देखा जा सकता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

आगरा : एक्ट्रेस राधिका मदान (Radhika Madan) की नवीनतम इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रतिष्ठित ताजमहल की उनकी हालिया यात्रा की तस्वीरें दिखाई गई हैं। एक तस्वीर में, राधिका को ऐतिहासिक स्मारक की सुंदरता को निहारते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “ऐसा इश्क..” इस बीच, काम के मोर्चे पर, राधिका हाल ही में एक संगीत वीडियो ‘साहिबा’ में देखी गई थीं, जिसमें विजय देवरकोंडा भी थे। वीडियो में दुलकर सलमान और जसलीन रॉयल भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने हिट गाने हीरिए में साथ काम किया था।”

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

साहिबा में राधिका ने अपने डांस परफॉर्मेंस से प्रभावित किया है, जिसमें उन्होंने विजय के किरदार के प्रति अपने किरदार के गहरे प्यार को दर्शाया है। आने वाले महीनों में राधिका दिग्गज स्टार अनिल कपूर के साथ एक्शन ड्रामा ‘सूबेदार’ में नजर आएंगी। ‘सूबेदार’ में राधिका ने अनिल कपूर के किरदार सूबेदार अर्जुन मौर्य की बेटी श्यामा की भूमिका निभाई है। इससे पहले अनिल कपूर ने सेट से एक तस्वीर शेयर की थी।

https://www.instagram.com/p/DDR42IkTyAa/?igsh=bmY2Yzh1ZTV3czRw

अनिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैन्स के लिए अपनी एक  से भरपूर तस्वीर शेयर की थी। ‘अनिल एक्शन सीक्वेंस करते हुए काफी इंटेंस लग रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अभी तो हाथ उठा ही कहां है, ये तो बस तैयारी है। #सूबेदार की तैयारी शुरू।”

 

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...