Debate between PM Modi and Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को खुले मंच से बहस की चुनौती दी है, लेकिन इस चुनौती के बाद कांग्रेस पर भाजपा (BJP) राहुल पर हमलावर नजर आ रही है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि राहुल न तो पीएम पद के उम्मीदवार हैं और न तो किसी पार्टी के अध्यक्ष हैं। ऐसे में वह किस आधार पर प्रधानमंत्री मोदी को बहस की चुनौती दे रहे हैं।
Debate between PM Modi and Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को खुले मंच से बहस की चुनौती दी है, लेकिन इस चुनौती के बाद कांग्रेस पर भाजपा (BJP) राहुल पर हमलावर नजर आ रही है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि राहुल न तो पीएम पद के उम्मीदवार हैं और न तो किसी पार्टी के अध्यक्ष हैं। ऐसे में वह किस आधार पर प्रधानमंत्री मोदी को बहस की चुनौती दे रहे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को एक्स पर रिटायर जज मदन बी लोकुर, भारत के कानून आयोग के पूर्व अध्यक्ष अजीत पी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम के लिखे पत्र का जवाब दिया। उहोंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी। कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है। देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है।’
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी।
कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है।
देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है। pic.twitter.com/YMWWqzBRhE
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 11, 2024
राहुल के पोस्ट पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने लिखा, ‘राहुल गांधी कौन हैं, जो पीएम मोदी उनसे बहस करें? राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के पीएम उम्मीदवार भी नहीं हैं, INDIA गठबंधन की तो बात ही छोड़ दें। पहले वो खुद को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित करवाएं, कहें कि वह अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेंगे और फिर पीएम को बहस के लिए बुलाएं। तब तक, हम किसी भी बहस में उनका मुकाबला करने के लिए अपने BJYM प्रवक्ताओं को तैनात करने के लिए तैयार हैं।’
Who is Rahul Gandhi, that PM Modi should debate with him?
Rahul Gandhi isn’t even the PM candidate of the Congress Party, let alone the INDI Alliance.
पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
Let him first get himself declared as Congress’s PM candidate, state he will take accountability for his party’s defeat, and… https://t.co/v1oTtVUuHX
— Tejasvi Surya (ಮೋದಿಯ ಪರಿವಾರ) (@Tejasvi_Surya) May 11, 2024
भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय (Amit Malviya) ने लिखा, ‘प्रासंगिकता के लिए बेचैन, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद, राहुल गांधी अब अपने वजन से ऊपर उठ गए हैं। बहस अच्छी है, लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री को राहुल गांधी से बहस क्यों करनी चाहिए? वह न तो कांग्रेस अध्यक्ष हैं और न ही INDI गठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा हैं। कांग्रेस को राहुल गांधी को दोबारा लॉन्च करने के लिए ब्रांड मोदी का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।’
Desperate for relevance, after Arvind Kejriwal got interim bail, Rahul Gandhi has now punched above his weight. Debate is good. But why should anyone, let alone the sitting Prime Minister, debate Rahul Gandhi? He is neither the Congress President nor PM face of I.N.D.I Alliance.…
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) May 11, 2024
पढ़ें :- राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास : केशव मौर्य