1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. राहुल गांधी, बोले- एकतरफ एस जयशंकर संसद में विदेश नीति की करते हैं गुणगान, दूसरी तरफ ट्रंप दे रहे गाली और चीन पड़ा पीछे

राहुल गांधी, बोले- एकतरफ एस जयशंकर संसद में विदेश नीति की करते हैं गुणगान, दूसरी तरफ ट्रंप दे रहे गाली और चीन पड़ा पीछे

Trump 'Deadly Economy' Comment Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ विवदित टिप्पणी करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को मृत अर्थव्यवस्था बताया है। ट्रंप के इस बयान पर लोकसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एस जयशंकर संसद में विदेश नीति की करते गुणगान हैं, लेकिन दूसरी तरफ ट्रंप दे रहे गाली और चीन पीछे पड़ा हुआ है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Trump ‘Deadly Economy’ Comment Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ विवदित टिप्पणी करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को मृत अर्थव्यवस्था बताया है। ट्रंप के इस बयान पर लोकसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एस जयशंकर संसद में विदेश नीति की करते गुणगान हैं, लेकिन दूसरी तरफ ट्रंप दे रहे गाली और चीन पीछे पड़ा हुआ है।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

दरअसल, संसद परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मृत अर्थव्यवस्था वाले बयान को सही ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अडानी की मदद करने के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। कांग्रेस नेता ने मीडिया से कहा, “हां, वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तथ्य कहा है… पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मृत अर्थव्यवस्था है। भाजपा ने अडानी की मदद करने के लिए अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “विदेश मंत्री भाषण देते हैं और कहते हैं कि हमारी विदेश नीति बहुत अच्छी है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा है। जब आप अपना प्रतिनिधिमंडल दुनिया में भेजते हैं, तो कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं करता। वे इस देश को कैसे चला रहे हैं? पूरी तरह से भ्रम की स्थिति है… उन्होंने (पीएम मोदी ने अपने भाषण में) ट्रंप, चीन का नाम नहीं लिया। जिस पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने पहलगाम हमला किया, राष्ट्रपति ट्रंप उसके साथ लंच कर रहे हैं और वे कह रहे हैं कि उन्हें बड़ी सफलता मिली।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...