1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राहुल गांधी बोले- हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था

राहुल गांधी बोले- हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। जिसमें एनडीए ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की। उसे 202 सीटें मिलीं। जबकि विपक्ष इंडिया गठबंधन सिर्फ 34 सीटों पर सिमट कर रहा गया। हालांकि, कांग्रेस, आरजेडी और आम आदमी पार्टी समेत तमाम विरोधी दलों के नेता चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। इस कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देर रात चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। जिसमें एनडीए ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की। उसे 202 सीटें मिलीं। जबकि विपक्ष इंडिया गठबंधन सिर्फ 34 सीटों पर सिमट कर रहा गया। हालांकि, कांग्रेस, आरजेडी और आम आदमी पार्टी समेत तमाम विरोधी दलों के नेता चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। इस कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देर रात चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी।

पढ़ें :- उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता को सोनिया गांधी ने दिया आश्वासन, बोलीं-बेटा आप परेशान मत हो, हम आपको न्याय दिलाएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।”

बता दें कि 243 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 202 सीटें अपने नाम की। जिसमें भाजपा ने 89 सीट, जेडीयू ने 85 सीट, लोजपा (आरवी) ने 19 सीट, हम (एस) ने 5 सीट और आरएलएम ने 4 सीट अपने नाम की। जबकि इंडिया गठबंधन 34 सीटें ही जीत सका। आरजेडी ने 25 सीट, कांग्रेस ने 6 सीट, भाकपा (माले) लिबरेशन ने 2 सीट और माकपा ने 1 सीट जीती है। वहीं, एआईएमआईएम ने 5, बसपा और आईआईपी ने एक-एक सीट अपने नाम की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...