Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से संभल के लिए निकला है। इस दौरान वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ रवाना हुई हैं। लेकिन, यूपी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर राहुल गांधी के काफिले को दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोक लिया है। हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता संभाल जाने के लिए अड़े हुए हैं।
Rahul Gandhi Sambhal Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से संभल के लिए निकला है। इस दौरान वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी उनके साथ रवाना हुई हैं। लेकिन, यूपी पुलिस (UP Police) ने बैरिकेडिंग लगाकर राहुल गांधी के काफिले को दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोक लिया है। हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता संभाल जाने के लिए अड़े हुए हैं।
दरअसल, संभल की शाही जामा मस्जिद (Sambhal Shahi Jama Mosque) के सर्वे के बाद वहां भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस मुद्दे पर देश की राजनीति गरमायी हुई है। मंगलवार को विपक्ष ने इस मुद्दे को संसद में उठाया था। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यह लड़ाई संभल की नहीं, दिल्ली और लखनऊ की है। जो कभी दिल्ली पहुंचते थे, जिस राह से, वही लखनऊ वाले उसी रास्ते पहुंचना चाहते हैं। बार-बार की खोदाई से सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब खो जाएगी। यह भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।
संभल प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाई हुई है। इससे पहले सोमवार को यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व उनके अन्य नेताओं को संभल नहीं जाने दिया गया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सपा के प्रतिनिधिमंडल को भी इसी कारण लखनऊ में ही रोक लिया गया था।