मोदी सरकार (Modi government) को घेरने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने आज सभी विपक्षी दलों को नाश्ते पर आमंत्रित किया था। राहुल गांधी (Rahul gandhi) की इस बैठक में ज्यादातर विपक्षी दल नजर आए। हालांकि, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने इससे दूरी बनाई है। इनकी दूरी के पीछे कई राजनीतिक वजह बताई जा रही है।
नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi government) को घेरने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने आज सभी विपक्षी दलों को नाश्ते पर आमंत्रित किया था। राहुल गांधी (Rahul gandhi) की इस बैठक में ज्यादातर विपक्षी दल नजर आए। हालांकि, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने इससे दूरी बनाई है। इनकी दूरी के पीछे कई राजनीतिक वजह बताई जा रही है।
दरअसल, पेगासस जासूसी कांड (pegasus detective scandal,), किसान आंदोलन (peasant movement) और महंगाई को लेकर विपक्षी मोदी सरकार (Modi government) को घेरने में जुटा हुआ है। इसी सिलसिले में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने मंगलवार को सभी विपक्षी दलों के नेताओं को कांस्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर आमंत्रित किया था।
बताया जा रहा है कि संसद में मोदी सरकार (Modi government) को घेरने पर इस बैठक में चर्चा की गई। राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने विपक्षी पार्टियोें से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि, ‘हमें इस आवाज (लोगों की आवाज) को एकजुट करना होगा, ये आवाज जितनी एकजुट होगी उतनी ही मजबूत होगी। और भाजपा और आरएसएस के लिए इस आवाज को दबाना उतना ही मुश्किल होगा।’
साइकिल से संसद पहुंचे विपक्षी नेता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेता साइकिल से संसद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महंगाई का विरोध किया। बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर विपक्षी दलों ने ये प्रदर्शन किया।