Jaipur CNG Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां पर दो सीएनजी टैंकरों के आपस में टकराने के बाद गैस लीक होने लगी और इसमें आग लगते हुए बड़ा धमाका हो गया। यह धमाका इतना जोरदार था कि लगभग 300 मीटर के दायरे में मौजूद करीब 40 सभी गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
Jaipur CNG Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक भीषण हादसा हुआ है। यहां पर दो सीएनजी टैंकरों के आपस में टकराने के बाद गैस लीक होने लगी और इसमें आग लगते हुए बड़ा धमाका हो गया। यह धमाका इतना जोरदार था कि लगभग 300 मीटर के दायरे में मौजूद करीब 40 सभी गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के अनुसार, सीएनजी टैंकरों में धमाके के बाद आग ने एक स्लीपर बस, कई कारों, ट्रकों और बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। राहत की बात यह रही कि आग की लपटें पेट्रोल पंप के टैंक तक नहीं पहुंची। नहीं तो यह हादसा और भी भयानक हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि करीब 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। काफी दूर तक ऊंची उठती लपटें देखी गईं। आग से झुलसे सभी लोगों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा खुद घायलों की स्थिति देखने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे हैं। एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में अब तक 12 से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे बाद तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि करीब तीन दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह 9 बजे तक अस्पातल में 4 शव पहुंचाए गए थे, जबकि 35 लोगों को भर्ती कराया गया था। घायलों में अधिकतर लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।