HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rajasthan Crime: छापेमारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर किया अटैक, 7 जवान घायल

Rajasthan Crime: छापेमारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर किया अटैक, 7 जवान घायल

राजस्थान के उदयपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें 7 जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रानिया गैंग के एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम मांडवा इलाके में छापेमारी करने गई थी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर में बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया है, जिसमें 7 जवान घायल हो गए हैं। पुलिस रानिया गैंग के एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए मांडवा इलाके में छापेमारी करने गई थी। तभी बदमाशों ने पुलिस की टीम पर अटैक कर दिया।

पढ़ें :- Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, 28 लाख दीपों से जगमगाए सरयू घाट, लेजर-ड्रोन शो से चमक उठी रामनगरी

इस मामले को लेकर उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि यह घटना गुरुवार की है, जब हमारी टीम दबिश के लिए मौके पर पहुंची थी तभी पुलिस की टीम पर चाकुओं और पत्थरों से हमला किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस से एसएलआर राइफल और पिस्तौल भी छीनने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक धटना में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक सिपाही मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। आईजी लांबा एसपी विकास शर्मा के साथ उदयपुर के अस्पताल पहुंचे और कहा कि पुलिस मांडवा गई थी, जहां लूट का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपियों ने इलाके में पहाड़ की ढलान पर बने मकानों में शरण ली हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...