1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajasthan Election 2023 : भाजपा का चुनावी संकल्प पत्र तैयार, जेपी नड्डा 16 नवंबर को करेंगे जारी

Rajasthan Election 2023 : भाजपा का चुनावी संकल्प पत्र तैयार, जेपी नड्डा 16 नवंबर को करेंगे जारी

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 16 नवंबर को अपना चुनावी संकल्प पत्र (Resolution Letter) जनता के बीच रखेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) संकल्प पत्र को जारी करेंगे। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने चुनावी साल में जिस प्रकार से योजनाओं का पिटारा खोला उसके चलते विपक्षी दल चिंता में पड़ गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 16 नवंबर को अपना चुनावी संकल्प पत्र (Resolution Letter) जनता के बीच रखेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) संकल्प पत्र को जारी करेंगे। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने चुनावी साल में जिस प्रकार से योजनाओं का पिटारा खोला उसके चलते विपक्षी दल चिंता में पड़ गए। जिसको लेकर प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने अपना चुनावी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए संकल्प यात्रा तक निकाली, जिसमें संकल्प रथ हर जिले और विधानसभा में पहुचे थे।

पढ़ें :- मणिपुर हिंसा के एक साल पूरे, पर सत्ता के अहंकार में चूर पीएम मोदी वहां आज तक नहीं गए : कांग्रेस

1 करोड़ के आसपास सुझाव और पर्चियां एकत्र

संकल्प पत्र (Resolution Letter) के साथ ही आमजन से उनकी इच्छा और समस्या जानने का प्रयास किया गया था। सूत्रों के अनुसार 1 करोड़ के आसपास सुझाव और पर्चियां एकत्र की गई है। बता दें कि प्रदेश में एक सभा में प्रधानमंत्री मोदी (Pm Narendra Modi) आम जन से वादा कर चुके है कि विकास की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। अब संकल्प पत्र (Resolution Letter) में किस योजना को शामिल किया जाता और किसको छोड़ा जाता यह देखना रोचक होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...