Rajasthan New Chief Minister : राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भाजपा के नए सीएम को लेकर अटकलें तेज हैं। एकतरफ जहां बाबा बालकनाथ (Baba Balak Nath) को भाजपा हाईकमान (BJP high command) को दिल्ली बुलाया गया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के करीब 25 नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम पद को लेकर दोनों नेताओं के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि, भाजपा हाईकमान तय करेगा कि सीएम की कुर्सी कौन संभालेगा।
Rajasthan New Chief Minister : राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भाजपा के नए सीएम को लेकर अटकलें तेज हैं। एकतरफ जहां बाबा बालकनाथ (Baba Balak Nath) को भाजपा हाईकमान (BJP high command) को दिल्ली बुलाया गया है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के करीब 25 नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम पद को लेकर दोनों नेताओं के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि, भाजपा हाईकमान तय करेगा कि सीएम की कुर्सी कौन संभालेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर में विधायक, वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के आवास पर पहुंचे। देर शाम तक करीब दो दर्जन विधायकों ने पूर्व सीएम से मुलाकात की थी। इनमें कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेम चंद बैरवा, गोविंद रानीपुरिया, कालूलाल मीणा, केके विश्नोई, प्रताप सिंह सिंघवी, गोपीचंद मीणा, बहादुर सिंह कोली, शंकर सिंह रावत, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह और शत्रुघ्न गौतम आदि शामिल हैं। इससे पहले राजे समर्थकों ने दावा किया था कि राजे से करीब 47 विधायकों ने मुलाकात की हैं। वहीं, आज भी कई विधायक राजे से मिलने आ सकते हैं।
कालीचरण सराफ बड़ा दावा
इसी बीच भाजपा के विधायक कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraf) ने दावा किया है कि चुनावी नतीजे सामने आने के बाद से अब तक लगभग 70 से ज्यादा भाजपा विधायक पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया से मिल चुके हैं। उनका इशारा साफ तौर इस ओर था कि वसुंधरा राजे ही राज्य की सीएम की सबसे बड़ी दावेदार हैं। हालांकि, वह लगातार ये कहते रहे कि पार्टी आलाकमान जो तय करेगा, वही फैसला उनके लिए मान्य होगा।