1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. राजस्थान सब-इंस्पेक्टर के पदों में करेगा 1​ हजार से अधिक भर्ती, इस दिन से कर पायेंगे आवेदन

राजस्थान सब-इंस्पेक्टर के पदों में करेगा 1​ हजार से अधिक भर्ती, इस दिन से कर पायेंगे आवेदन

इन दिनों राजस्थान सरकार बेरोजगारों के लिये जमकर ​नौकरी निकाली है। ताकि सब को रोजगार मिलसके।बतादें कि राजस्थान अगस्त से सब-इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती ​करा रहा है।

By Sudha 
Updated Date

जयपुर। इन दिनों राजस्थान सरकार बेरोजगारों के लिये जमकर ​नौकरी निकाली है। ताकि सब को रोजगार मिलसके।बतादें कि राजस्थान अगस्त से सब-इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती ​करा रहा है। 1000 से अधिक पदों में लोगों का चयन करेगा। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अगस्त के महीने से आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

बतादें कि आरपीएससी ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 1000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी। इच्छुक ग्रेजुएट अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। RPSC SI Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 अगस्त से 8 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से पूरी की जा सकती है। इस भर्ती की परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। अगर आप भी पुलिस की नौकरी करना पसंद करते ​हैं तो इस अच्छे मौके को हाथ से न जाने दें । समय से आवेदन करें।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...