कांग्रेस नेता रागिनी नायक (Congress leader Ragini Nayak) ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा (Rajat Sharma) पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। रागिनी ने दावा किया है कि रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने उन्हें टीवी पर ऑन एयर रहते हुए भद्दी गाली दी।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रागिनी नायक (Congress leader Ragini Nayak) ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा (Rajat Sharma) पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। रागिनी ने दावा किया है कि रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने उन्हें टीवी पर ऑन एयर रहते हुए भद्दी गाली दी। रागिनी ने मंगलवार को पहले सोशल मीडिया पर एक क्लिप जारी करके आरोप लगाया और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के सामने अपने आरोप दोहराते हुए रोने लगीं। इस बीच चैनल ने आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए लीगल एक्शन की चेतावनी दी है।
LIVE: Congress party briefing by Dr @NayakRagini at AICC HQ. https://t.co/XtE0XpoA6W
— Congress (@INCIndia) June 11, 2024
रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने कहा कि यह घटना 4 जून है, जिस दिन चुनाव के नतीजे आ रहे थे। मैं AICC ऑफिस में बैठ कर इंडिया टीवी पर बहस कर रही थी, लेकिन उस दिन वहां पर इतना शोर था कि बातें सुनाई नहीं दे रही थी। लेकिन जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब मुझे भरोसा नहीं हुआ। फिर हम इंडिया टीवी के प्लेटफॉर्म पर गए। हमने वो पूरी फुटेज देखी, जिसके एक हिस्से में उन्होंने गाली दी।
एक पत्रकार की बेटी होने के नाते मैं बचपन से सुनती आई हूं कि: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की निष्पक्षता और निर्भीकता पूरे लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण होती है। लेकिन एक वरिष्ठ पत्रकार पत्रकारिता को कितने निचले स्तर तक ले जा सकते हैं, वो एक वायरल वीडियो ने दिखा दिया है। मैं रजत शर्मा जी से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने जो अपशब्द कहे- वो उनकी आदत है, फितरत है, विपक्ष से नफरत है या मोदी जी का चरणवंदन है।
रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने कहा कि रजत जी, आपने मुझे गाली दी। ये वीडियो मेरे मां-बाप, मेरे सास-ससुर और मेरे बच्चों ने देखा। आपने मुझे गाली इसलिए दी, क्योंकि मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही थी। आपने सिर्फ गाली ही नहीं दी, इसके बाद मुझे धमकाना शुरु किया। आपको लगता है कि हम धमकाने से डर जाएंगे?