HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. रजनीकांत अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, नेताओं को कहा शुक्रिया, फैन्स को लिखा भावुक नोट

रजनीकांत अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, नेताओं को कहा शुक्रिया, फैन्स को लिखा भावुक नोट

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (South Superstar Rajinikanth)  अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है। रजनीकांत (Rajinikanth) के बीमारी की खबर ने उनके फैन्स को तगड़ धक्का दिया था। रजनीकांत (Rajinikanth)  के बीमार होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) तक ने उनके जल्द ही ठीक होने की कामना की थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चेन्नई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (South Superstar Rajinikanth)  अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है। रजनीकांत (Rajinikanth) के बीमारी की खबर ने उनके फैन्स को तगड़ धक्का दिया था। रजनीकांत (Rajinikanth)  के बीमार होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) तक ने उनके जल्द ही ठीक होने की कामना की थी। अब अस्पताल से घर पहुंचते ही रजनीकांत (Rajinikanth) ने सभी का धन्यवाद दिया है। इतना ही नहीं रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने राजनेताओं से लेकर फैन्स का उनके जल्द ही ठीक होने की प्रार्थनाओं का शुक्रिया कहा है।

पढ़ें :- Rajinikanth Health Update: रजनीकांत को लेकर अस्पताल ने जारी किया स्वास्थ्य बुलेटिन, इस दिन मिलेगी छुट्टी

रजनीकांत (Rajinikanth) ने तमिल भाषा में शेयर किए इस नोट में लिखा, ‘मैं राजनेताओं, सिनेमा के सहकर्मियों, अपने दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया करता हूं। मीडिया के लोगों का भी दिल से धन्यवाद। साथ ही उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरी जल्द ठीक होने के लिए दुआएं की हैं। इसके साथ ही सबसे खास धन्यवाद मेरे फैन्स के लिए जिन्होंने मुझे सब कुछ दिया है।

पढ़ें :- Rajinikanth Health Update: रजनीकांत का हुआ हार्ट ऑपरेशन, हॉस्पिटल से मेडिकल बुलेटिन

बता दें कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (South Superstar Rajinikanth) को बीते 30 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रजीनांत के दिल से जुड़ी एक नस में सूजन आ गई थी। जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज किया गया। यहां बिना सर्जरी के उनका इलाज करीब 3 दिनों तक चलता रहा। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। नॉनसर्जिकल प्रोसीजर (Non-Surgical Procedure) के तहत नस की सूजन कम कर दी गई। अब रजनीकांत (Rajinikanth)  पूरी तरह से ठीक हैं और घर भेज दिए गए हैं। अपने घर से ही रजनीकांत (Rajinikanth)  ने सभी का धन्यवाद किया है।

10 अक्तूबर को रिलीज हो रही रजनीकांत की फिल्म

बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म वेट्टियन आने वाले 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। रजनीकांत (Rajinikanth)  और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों साल 1991 में आई फिल्म ‘हम’ में साथ काम करते हुए दिखे थे। अभ ये दोनों सुपरस्टार इस फिल्म में भी आमने-सामने होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...