HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajkot News : गेम जोन में भीषण आग से 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल

Rajkot News : गेम जोन में भीषण आग से 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल

गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot)  में शनिवार शाम पांच बजे भीड़भाड़ भरे गेम जोन में भीषण आग से 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat CM Bhupendra Patel) की तरफ से आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को उन्होंने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi) के साथ घटनास्थल का दौरा किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

राजकोट। गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot)  में शनिवार शाम पांच बजे भीड़भाड़ भरे गेम जोन में भीषण आग से 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat CM Bhupendra Patel) की तरफ से आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को उन्होंने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi) के साथ घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री और राज्य गृह मंत्री ने टीआरपी गेम जोन (TRP Game Zone) में स्थिति का जायजा लिया। वहीं इस हादसे में घायल लोगों का सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में इलाज जारी है। 25 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

पढ़ें :- गुजरात में अच्छे अफसरों को साइडलाइन कर खत्म किया जा रहा है उनका करियर,कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा आरोप

घटनास्थल का दौरा करने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अस्पताल में मरीजों से मिलने गए। वहां उन्होंने मरीजों से बातचीत भी की।अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे गेमिंग गतिविधियों के लिए बनाए गए फाइबर डोम (Fiber Dome) में आग लगी थी। इसके बाद फायर कंट्रोल रूम (Fire Control Room) को शाम करीब 4:30 बजे इसकी सूचना मिली। फायर टेंडर (Fire Tender) और एंबुलेंस आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी (Rajkot Collector Prabhav Joshi) ने बताया कि गर्मी की छुट्टी और सप्ताहांत के चलते गेम जोन में काफी भीड़ थी।

इस हादसे के बाद टीआरपी गेम जोन (TRP Game Zone) के मालिक युवराज सिंह सोलंकी फरार हो गए। इसका स्वामित्व युवराज के साथ मनविजय सिंह सोलंकी (Manvijay Singh Solanki) के पास है। सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने घायलों और मृतकों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने कहा की राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...