1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मंच पर रोने लगे राकेश टिकैत, कहा-किसान आंदोलन को लेकर चल रही थी साजिश

मंच पर रोने लगे राकेश टिकैत, कहा-किसान आंदोलन को लेकर चल रही थी साजिश

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल के बाद किसान आंदोलन कमजोर पड़ता जा रहा है। वहीं, इस बीच खबर आ रही थी कि किसान नेता राकेश टिकैत सरेंडर करेंगे। हालांकि, इस दावे को उन्होंने खारिज कर दिया है।

पढ़ें :- बिहार में दर्दनाक हादसा, आग की चपेट में आने से 6 की मौत

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन ऐसे ही चलते रहेगा। वहीं, नए कृषि कानूनों के विरोध में करीब दो महीनों ने यूपी गेट और गाजीपुर बॉर्डर डेरा डालकर बैठे किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

इसके लिए धरनास्थलों के बिजली-पानी काटकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की बढ़ी तादाद को देखकर किसान आशंकित दिख रहे हैं।

वहीं, राकेश टिकैत के भाषण में बल पूर्वक हटाए जाने का डर दिख रहा है। किसान नेता आगे की रणनीति को लेकर आपस में बैठक कर रहे हैं। वहीं, राकेश टिकैत ने सरेंडर करने की बात को अफवाह बताया और कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा।

 

पढ़ें :- LS Election 2nd Phase Voting : नोएडा-गाजियाबाद में कुछ जगहों पर EVM खराब, अमरोहा में मतदान का बहिष्कार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...