HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. रक्षा श्रीवास्तव का डेब्यू अल्बम ‘मंज़िल-ए म्यूजिकल जर्नी’ जारी

रक्षा श्रीवास्तव का डेब्यू अल्बम ‘मंज़िल-ए म्यूजिकल जर्नी’ जारी

 बॉलीवुड के मशहूर लेखक निर्देशक रूमी जाफरी (Rumi Jaffrey) और महान ग़ज़ल सिंगर हरिहरण के करकमलों द्वारा सिंगर रक्षा श्रीवास्तव (Singer Raksha Srivastava) का डेब्यू अल्बम "मंज़िल - ए म्यूजिकल जर्नी" मुम्बई के आइनॉक्स थिएटर में शानदार ढंग से रिलीज किया गया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड के मशहूर लेखक निर्देशक रूमी जाफरी (Rumi Jaffrey) और महान ग़ज़ल सिंगर हरिहरण के करकमलों द्वारा सिंगर रक्षा श्रीवास्तव (Singer Raksha Srivastava) का डेब्यू अल्बम “मंज़िल – ए म्यूजिकल जर्नी” मुम्बई के आइनॉक्स थिएटर में शानदार ढंग से रिलीज किया गया। सिंगर रक्षा श्रीवास्तव का यह अल्बम 8 गज़लों का एक खूबसूरत गुलदस्ता है जिसको उम्दा शायरी और मेलोडियस म्युज़िक से बेहतरीन ढंग से सजाया गया है।

पढ़ें :- शादी के बाद घर में झाड़ू पोछा करते दिखे आमिर खान के दामाद, वीडियो ने किया फैन्स को हैरान

इस एल्बम में रक्षा श्रीवास्तव की 6 सोलो गज़लें हैं, एक ग़ज़ल हरिहरन और रक्षा श्रीवास्तव की डुएट है और एक ग़ज़ल हरिहरन की सोलो है। इस खूबसूरत ग़ज़ल अल्बम मंज़िल को संगीत से सजाया है राजीव महावीर ने, 2 गानों का वीडियो संदीप महावीर ने डायरेक्ट किया है। ग़ज़ल का यह अल्बम टी सीरीज से रिलीज हुआ है।

सरस्वती जी को मालार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें हरिहरण, रूमी जाफरी, रक्षा श्रीवास्तव, राजीव महावीर मौजूद रहे। सिंगर हरिहरण ने कहा कि राजीव महावीर ने बड़ी अच्छी धुनें बनाई हैं और रक्षा श्रीवास्तव ने बड़ी खूबसूरती से इन्हें गाया है। संगीत उनके अंदर मौजूद है इस वजह से उनकी गायकी में एक आकर्षण है। सन्दीप महावीर ने गज़ब का वीडियो डायरेक्ट किया है, मुझे तो हीरो बना दिया है।

रक्षा श्रीवास्तव इस मौके पर काफी खुश और उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं को काफी भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे अपने करियर की शुरुआत में हरिहरण जैसे सिंगर के साथ काम करने का मौका मिला। रूमी जाफरी जी का भी शुक्रिया कि हमने उनसे एक बार गुजारिश की और वह हमें अपनी दुआएं देने यहां आ गए।

पढ़ें :- Surabhi Jyoti ने लेटेस्ट एथनिक लुक्स में तस्वीरें शेयर कर फैंस को बनाया दीवाना

रूमी जाफरी ने रक्षा श्रीवास्तव की आवाज़ की तारीफ की और कहा कि मैंने दोनों गीत देखे जो काफी अच्छे लगे। रक्षा की आवाज़ में कशिश है, वीडियो भी कमाल का बना है। मैं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ। हरिहरण एक ऐसे सिंगर हैं जो हर प्रकार की कम्पोज़िशन को भलीभांति निभा लेते हैं।

डायरेक्टर सन्दीप महावीर ने कहा कि कश्मीर में माइनस 4 डिग्री में इसकी शूटिंग की गई है। वीडियो में एक खूबसूरत स्टोरी है, रक्षा की जर्नी हरिहरण जैसे लीजेंड के साथ शुरू हुई, यह बड़ी बात है। इस अवसर पर रक्षा श्रीवास्तव के गुरु कौशल महावीर भी मौजूद रहे, उन्होंने भी रक्षा की प्रतिभा, आवाज़ की प्रशंसा की।इस अल्बम में हैदर नजमी की ख़ूबसूरत ग़ज़ल हाथ मिले तो दिल भी मिला दे है।

लखनऊ के अनुराग सिन्हा कि या ख़ुदा मेरे ख़यालों में ये मंजर क्यूँ है ग़ज़ल दिल को छू जाने वाली है साथ ही साथ दिल की हर आह पे जिसे हरिहरण जी की आवाज़ का पैराहन दिया है और आरज़ू बनके ग़ज़ल तौफीक पालवी का है। बनारस की अंकिता की”अधूरा प्यार” को भी शुमार किया गया है ।

पढ़ें :- Hiramandi की बिब्बोजान का इस राजघराने से ताल्लुक, तलाक के बाद ऐसे जी रही लाइफ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...