भाई बहन के रिश्तों का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पूरे देश में बहुत ही उत्साह के मनाया जाता है। इस पवित्र दिन बहनें भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधतीं है।
Rakshabandhan Ke Upay : भाई बहन के रिश्तों का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन पूरे देश में बहुत ही उत्साह के मनाया जाता है। इस पवित्र दिन बहनें भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधतीं है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से भाई के उपर मां लक्ष्मी कृपा करतीं और भाई के जीवन में धन वर्षा होती है। आइये जानते है उन उपायों के बारे मे जिनको रक्षाबंधन के दिन करने से भाई का घर धन से भर जाता है।
राखी के दिन भाई अपनी बहन के हाथ से गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक चांदी का सिक्का डालकर गांठ लगा दें। इसके बाद इसे तिजोरी या जिस जगह पैसे रखते हो उस स्थान में रख दें। मां लक्ष्मी की कृपा से घर में कभी भी धन की समस्या नहीं होगी। माता लक्ष्मी को लाल या फिर गुलाबी रंग काफी प्रिय है।
अगर आपका मंगल ग्रह कमजोर है तो रक्षा बंधन के दिन संकटमोचक हनुमान जी को राखी बांध दें