बॉलीवुड जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए। रकुलप्रीत और जैकी ने गोवा में बुधवार को शादी रचाई। इस खूबसूरत कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर किया है।
Rakulpreet and Jackky Wedding Photos: बॉलीवुड जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए।

रकुलप्रीत और जैकी (Rakulpreet and Jackky) ने गोवा में बुधवार को शादी रचाई। इस खूबसूरत कपल ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर किया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इस शादी में शामिल हुई थी। उन्होंने शादी की तस्वीरों को शेयर करके न्यूली मैरिड कपल के साथ पोज देते हुए नजर आ रही है। भूमि ने कैप्शन में लिखा है मैं कभी भी ऐसे दो लोगों से नहीं मिली, जो एक जैसे हो, बस एक साथ रहने के लिए बने हो।

I’ve never met 2 people that are so alike, just meant to be together.
Wishing my lovelies the best life ahead ❤️@Rakulpreet @jackkybhagnani love you both so much.
Today was so magical. pic.twitter.com/xvq1u3Vkx0पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) February 22, 2024
अपने प्रियजनों को आगे के अच्छे जीवन के लिए शुभकामनाएं। कुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, आप दोनों को बहुत प्यार करती हूं। आज का दिन बहुत मैजिकल था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जोड़े को बधाई दी।
