HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. राम चरण ने अपने जीवन में इन फिल्मों को करने से किया था मना, जो बॉक्स ऑफिस में मचाया था धमाल

राम चरण ने अपने जीवन में इन फिल्मों को करने से किया था मना, जो बॉक्स ऑफिस में मचाया था धमाल

आज साउथ सुपरस्टार राम चरण का बर्थडे है। ऑस्कर में धाक जमाने के बाद टॉलीवुड के में वापसी कर ली हैं। आज एक्टर का  38वां बर्थडे हैं। इस खास मौके पर तमाम सितारों सहित एक्टर के फैन उनको बधाई दे रहे हैं। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Ram Charan rejected films: आज साउथ सुपरस्टार राम चरण का बर्थडे है। ऑस्कर में धाक जमाने के बाद टॉलीवुड के में वापसी कर ली हैं। आज एक्टर का  38वां बर्थडे हैं। इस खास मौके पर तमाम सितारों सहित एक्टर के फैन उनको बधाई दे रहे हैं।

पढ़ें :- Hyderabad में संध्या थिएटर के मालिक समेत 2 अन्य गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

आज हम आप को बताएंगे कि ऐसी कौन-कौन सी फिल्म हैं   जिसको राम चरण ने रिजेक्ट किया है, जो हिट साबित हुई।

1. मनम 

इस फिल्म को रामचरण ने करने के लिए मना कर दिया था। जबकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था।

2. श्रीमांथुडु 

पढ़ें :- Video-दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर शरमाए अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख से बोले- उम्र का तो लिहाज करो

महेश बाबू की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। लेकिन इस फिल्म को भी राम चरण ने मना कर दिया था।

3. कृष्णम वंदे जगतगुरूम 

कृष्णम वंदे जगतगुरूम बहुत ही शानदार फिल्म रही है। जो बॉक्स आफिस पर काफी धमाल मचाया। लेकिन इस फिल्म को भी राम चरण ने करने से मना कर दिया था।

4. डार्लिंग 

प्रभास की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म है। लेकिन किन इस फिल्म को भी राम चरण ने करने से मना कर दिया था।

पढ़ें :- Shatrughan Sinha Birthday Special: पापा के 79वें बर्थडे पर Sonakshi Sinha ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

5. लीडर 

इस फिल्म को साउथ के 2 बड़े सितारों ने ठुकराया था। पहले राम चरण और उसके बाद अल्लू अर्जुन। इसके बाद इस मूवी में राणा दग्गुबाती की एंट्री हुई और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...