Ram Mandir Pran-Pratishtha Muhurat : आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका इंतजार अयोध्यावासियों समेत दुनियाभर रामभक्तों को करीब 500 वर्षों से था। अयोध्या के भव्य मंदिर में आज सोमवार को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Lord Ramlala Prana Pratistha) की जाएगी। रामनगरी के इस ऐतिहासिक समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत तमाम साधु संत और वीवीआईपी शामिल होंगे। तो चलिये जानते हैं इस भव्य कार्यक्रम में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के बारे में।
Ram Mandir Pran-Pratishtha Muhurat : आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका इंतजार अयोध्यावासियों समेत दुनियाभर रामभक्तों को करीब 500 वर्षों से था। अयोध्या के भव्य मंदिर में आज सोमवार को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Lord Ramlala Prana Pratistha) की जाएगी। रामनगरी के इस ऐतिहासिक समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत तमाम साधु संत और वीवीआईपी शामिल होंगे। तो चलिये जानते हैं इस भव्य कार्यक्रम में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के बारे में।
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा की विधि अभिजीत मुहूर्त में संपन्न की जाएगी। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की ओर से चुने गए मुहूर्त में रामलला की स्थापना होगी। इस कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
इसके बाद 10 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या हैलीपैड पर पीएम मोदी का आगमन होगा और यहां से सीधे वो राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक पीएम अलग-अलग आयोजनों में हिस्सा लेंगे। आज दोपहार 12.05 से 12.55 तक प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। फिर दोपहर 1 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी सामरोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां वह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर सीएम योगी भी अपना उद्बोधन देंगे।