प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स के जरिए एक ऑडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के केवल 11 दिन शेष बचे हुए हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स के जरिए एक ऑडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के केवल 11 दिन शेष बचे हुए हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं।
मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।
प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।
पढ़ें :- डॉ. आंबेडकर को दो बार चुनाव में हराया, भारत रत्न नहीं दिया...पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2024
राम मंदिर थीम पर बनी बनारसी साड़ियों की बढ़ी डिमांड
बता दें कि, देश भर में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। हर तरफ व्यक्ति राममय नजर आ रहा है। वहीं, राम मंदिर थीम पर बनी बनारसी साड़ियों की डिमांड अब विदेशों में भी हो रही है। खास उचंत बुनकरी की कला से तैयार ये साड़ियां इटली और सिंगापुर भेजी जा रही हैं। अब जब अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, तब इन साड़ियों की मांग और बढ़ने की उम्मीद है।