Ram Mandir Online Prasad : अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में मौजूदा रामभक्त अति उत्साहित हैं। इसी बीच राम मंदिर के नाम पर ऑनलाइन प्रसाद (Online Prasad) बेचे जाने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने संज्ञान लिया है।ram
Ram Mandir Online Prasad : अयोध्या के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में मौजूदा रामभक्त अति उत्साहित हैं। इसी बीच राम मंदिर के नाम पर ऑनलाइन प्रसाद (Online Prasad) बेचे जाने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने संज्ञान लिया है।
राम मंदिर के नाम पर ऑनलाइन प्रसाद बेचे जाने की खबरों पर श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने कहा है कि ट्रस्ट की ओर से कोई भी प्रसाद ऑनलाइन नहीं बेचा जा रहा है। इसके अलावा उनकी ओर से किसी भी वेंडर या कंपनी को ऑनलाइन प्रसाद बेचने का लाइसेंस या कोई अनुमति नहीं दी गई है। यानी जो भी प्रसाद ऑनलाइन बेचा जा रहा है वह नकली है। ट्रस्ट के इंचार्ज प्रकाश गुप्ता का कहना है कि राम मंदिर ट्रस्ट एक नॉन प्रोफिट संस्था है।
बता दें कि राम मंदिर के नाम पर ऑनलाइन बिकने वाले प्रसाद की कीमत 299 रुपये है। जिसमें 250 ग्राम बेसन के लड्डू प्रसाद के रूप में 299 रुपये ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं।