1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ram Mandir : राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर बताई ये तारीख

Ram Mandir : राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर बताई ये तारीख

राम नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई है। राम मंदिर(Ram Mandir)  का निर्माणकार्य काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस बीच योगी सरकार (Yogi Government)के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना (Finance and Parliamentary Affairs Minister Suresh Khanna) ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर (Ram Mandir)  के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या । राम नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई है। राम मंदिर(Ram Mandir)  का निर्माणकार्य काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस बीच योगी सरकार (Yogi Government)के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना (Finance and Parliamentary Affairs Minister Suresh Khanna) ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर (Ram Mandir)  के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

पढ़ें :- रामनवमी पर 19 घंटे दर्शन देंगे रामलला : सुबह 3:30 बजे से एंट्री, 4 दिन तक VIP दर्शन बंद, 15 लाख लोगों पहुंचने की उम्मीद

राममंदिर निर्माण समिति (Ram Mandir Construction Committee) की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को शुरू हुई। बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna)  ने ट्वीट कर लिखा कि 22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा। जय श्री राम।

वहीं, ट्रस्ट ने मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) द्वारा बताई गई 22 जनवरी की तिथि का खंडन किया है। ट्रस्ट का कहना है कि श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अभी कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है।

राम मंदिर का निर्माण कार्य समय से पहले पूरा होने की संभावना

पढ़ें :- UP IPS Transfer : योगी सरकार ने तीन आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें किसको कहां मिली तैनाती?

रामनगरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा होने की संभावना है। राम मंदिर (Ram Mandir)  का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक किसी भी हाल में पूरा होना है, वहीं ट्रस्ट का कहना है कि राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य सितंबर 2023 में ही पूरा कर लिया जाएगा।

 गर्भ गृह का निर्माण कार्य अक्टूबर तक हो जाएगा पूरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह का निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला से भगवान श्री राम की प्रतिमा को बनाने का काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) ने जनवरी 2023 में बताया था कि श्री राम मंदिर निर्माणा का 60 फीसदी से ज्यादा कार्य संपन्न हो गया है। मंदिर में 166 पिलर लगाए जा रहे हैं। इसमें गर्भगृह सहित सिंह द्वार, नृत्य मंडप, रंग मडप के साथ ही दोनों तरफ से कीर्तन मंडप बनाया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...