HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ramcharitmanas Controversy : स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ीं मुश्किलें , अदालत ने मंजूर की निगरानी याचिका

Ramcharitmanas Controversy : स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ीं मुश्किलें , अदालत ने मंजूर की निगरानी याचिका

रामचरित मानस पर विवादास्पद टिप्पणी (Ramcharit Manas Controversial Comment) मामले में सपा नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (MLC Swami Prasad Maurya) की मुश्किल बढ़ गई है। प्रभारी जिला जज सुभाष चंद्र तिवारी (Incharge District Judge Subhash Chandra Tiwari) की अदालत ने मामले में दाखिल निगरानी याचिका मंजूर कर ली। साथ ही सुनवाई की अगली तिथि 11 दिसंबर तय कर दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ramcharitmanas Controversy : रामचरित मानस पर विवादास्पद टिप्पणी (Ramcharit Manas Controversial Comment) मामले में सपा नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (MLC Swami Prasad Maurya) की मुश्किल बढ़ गई है। प्रभारी जिला जज सुभाष चंद्र तिवारी (Incharge District Judge Subhash Chandra Tiwari) की अदालत ने मामले में दाखिल निगरानी याचिका मंजूर कर ली। साथ ही सुनवाई की अगली तिथि 11 दिसंबर तय कर दी। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को नोटिस जारी करने का आदेश भी पारित किया है।

पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर

अधिवक्ता अशोक कुमार (Advocate Ashok Kumar) की तरफ से दाखिल निगरानी याचिका में कहा गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की टिप्पणी से देश-विदेश के असंख्य हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। टिप्पणी से लोगों के बीच जाति ,धर्म और भेदभाव उत्पन्न कर अराजकता को बढ़ाया है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया, जो क्षम्य नही है। अदालत ने याचिका को मंजूर कर ली और सुनवाई की अगली तिथि तय कर दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...