रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह को लेकर अयोध्या व यूपी की राजधानी लखनऊ के अस्पतालों को अलर्ट मोड (Alert Mode) पर रखा गया है। इसके लिए शासन ने अस्पतालों में नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नामित करके उनके फोन नंबर भी सार्वजनिक कर दिए हैं।
लखनऊ। रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह को लेकर अयोध्या व यूपी की राजधानी लखनऊ के अस्पतालों को अलर्ट मोड (Alert Mode) पर रखा गया है। इसके लिए शासन ने अस्पतालों में नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नामित करके उनके फोन नंबर भी सार्वजनिक कर दिए हैं। इससे चिकित्सक एक-दूसरे से संपर्क साध सकेंगे। साथ ही इमरजेंसी में मरीजों के इलाज में भी सहूलियत मिलेगी।
बता दें कि बीते दिनों यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (UP Deputy CM Brajesh Pathak) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने अयोध्या के अलावा लखनऊ के बड़े चिकित्सा संस्थानों को भी अलर्ट रखने के निर्देश दिए थे। इसके अनुपालन में सभी अस्पतालों में कंट्रोल रूम बनाकर नोडल अधिकारी (Nodal Officer) बनाए गए हैं। उनकी सूची भी सार्वजनिक की गई है।
शासन से जारी सूची के अनुसार, डॉ. राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान लखनऊ में डॉ. अजय सिंह और डॉ. शुभांकुर भारद्वाज, केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में डॉ. संदीप तिवारी, राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में डॉ. विनोद आर्या, श्रीराम चिकित्सालय में चीफ फार्मासिस्ट वाईपी सिंह, जिला अस्पताल में अधीक्षक डॉ. विपिन वर्मा, महिला अस्पताल में डॉ. विभा कुमारी, 100 बेड के कुमारगंज अस्पताल में डॉ. अरविंद कुमार मौर्या व चीफ फार्मासिस्ट राम आशीष को नोडल बनाया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।
तीन निजी संस्थान भी शामिल
हृदय रोग के इलाज के लिए हर्षण हृदय संस्थान, रीडगंज, न्यूरो सर्जरी के लिए राज राजेश्वरी हॉस्पिटल नहरबाग व एमआरआई के लिए सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर को भी सूची में शामिल किया गया है। इनमें संचालकों के फोन नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं।