HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. DLF मॉल ऑफ इंडिया में रैम्प वॉक का आयोजन, एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला ने की शिरकत

DLF मॉल ऑफ इंडिया में रैम्प वॉक का आयोजन, एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला ने की शिरकत

नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने एक बार फिर अपने खास वेडिंग टेल्स सीजन-4 का आयोजन किया। वेडिंग टेल्स के तहत एक छत के नीचे उपलब्ध ढेर सारे भारत और इंटरनेशनल फैशन ब्रांडों को खरीदने का मौका मिला।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नोएडा। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में वेडिंग टेल्स सीजन-4 का आयोजन किया गया।  31 अगस्त से 28 सितंबर तक आयोजित इस सीजन में फैशन शो, ग्रुमिंग सेशन, मेकअप, एक्सेसरीज, आभूषण सहित सबसे अधिक मांग वाले ब्रांड शामिल रहे। दर्शकों में सीजन-3 के प्रति लोकप्रियता को देखते हुए सीजन-4 का आय़ोजन किया गया, इस बार लोगों के लिए बहुत कुछ नया और आकर्षक रहा। वेडिंग टेल्स सीजन-4 में लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

Actress Sobhita Dhulipala

नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने एक बार फिर अपने खास वेडिंग टेल्स सीजन-4 का आयोजन किया। वेडिंग टेल्स के तहत एक छत के नीचे उपलब्ध ढेर सारे भारत और इंटरनेशनल फैशन ब्रांडों को खरीदने का मौका मिला। मॉल के ब्रांड्स ने वेडिंग कलेक्शंस का प्रदर्शन किया। इस दौरान वेडिंग थीम की डेकोरेशन देखने लायक थी। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। जिससे आयोजक खुशी से गदगद नजर आए।

एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला ने की शिरकत

पिछले सीजन की तरह इस बार भी लोगों का उत्साह देखने को मिला। वेडिंग टेल्स सीजन-4 के तहत 15 सितंबर 2023 को फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दिन बतौर मुख्य अतिथि फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2013 व अभिनेत्री सोभिता धूलिपाला पहुंची। इस दौरान आमंत्रित ब्रांड की मॉडल रैंम्प वॉक का भी आयोजन किया गया। उन्होंने सभी रैंप वॉक कर रही मॉडल की डिजाइनर ड्रेस और मेकर्स की सराहना की, वेडिंग टेल्स सीजन-4 के आयोजकों की प्रशंसा की। रैम्प वॉक के दौरान सभी ब्रांड की वेडिंग ड्रेस एक दूसरे से भिन्न व आकर्षक रही जो कि दर्शकों का बेहद पसंद आईं।

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...