HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रणदीप सिंह सुरजेवाला, बोले-हाईवे बनाने की आड़ में हरियाणा में बीजेपी की टोल प्लाजा से लूट है जारी, 1 अप्रैल से टोल बढ़ोत्तरी को बताया गलत

रणदीप सिंह सुरजेवाला, बोले-हाईवे बनाने की आड़ में हरियाणा में बीजेपी की टोल प्लाजा से लूट है जारी, 1 अप्रैल से टोल बढ़ोत्तरी को बताया गलत

संसद के सत्र के बीच कांग्रेस सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स में होने जा रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। सुरजेवाला ने टोल बढ़ोतरी को इसे बीजेपी का विश्वासघात बताया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के सत्र के बीच कांग्रेस सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स में होने जा रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। सुरजेवाला ने टोल बढ़ोतरी को इसे बीजेपी का विश्वासघात बताया है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि देश में 85,000 करोड़ रुपये सालाना की टैक्स वसूली हो रही है।

पढ़ें :- नीतीश कुमार ने वक्फ बिल का समर्थन कर सेक्युलर विचारधारा का ध्वजवाहक होने का विश्वास तोड़ा, विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेता का इस्तीफा

कांग्रेस  के मुकाबले 10 साल के भाजपा शासन में टोल टैक्स में 500 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई

उन्होंने कहा कि भाजपा की जबरन टोल वसूली का सबसे बड़ा सबूत ये है कि कांग्रेस शासन के मुकाबले 10 साल के भाजपाई शासन में टोल टैक्स में 500 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। सुरजेवाला ने कुछ आंकड़े भी जारी किए हैं। सुरजेवाला के अनुसार हरियाणा में 44 टोल प्लाज़ा से 1500 करोड़ की सालाना वसूली होती है। सुरजेवाला का दावा है कि केंद्र सरकार ने माना है कि जब देश में कांग्रेस की सरकार 2014-15 में गई, तो साल 2015-16 तक भी जनता से देश में सालाना टोल कलेक्शन मात्र 17,759 रुपये करोड़ था। साल 2024-25 में सालाना टोल कलेक्शन लगभग 85,000 करोड़ रुपये सालाना तक पहुंच गया।

हरियाणा चुका रहा है कीमत

सुरजेवाला ने कहा है कि साल में दो बार होने वाली टोल बढ़ोत्तरी की सबसे बड़ी कीमत हरियाणा की भोली-भाली जनता को अदा करनी पड़ती है क्योंकि हरियाणा का हर हिस्सा व जिला किसी न किसी राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है, तथा एक शहर से दूसरे शहर तक जाने के लिए हर वाहन को टोल प्लाज़ा से गुजरना ही पड़ता है। सुरजेवाला ने संसद में 28 नवंबर, 2024 को पेश की गई टोल सूची का हवाला देते हुए कहा कि जहां पूरे देश में 1063 टोल हैं, वहां अकेले हरियाणा में 44 टोल प्लाज़ा हैं। सुरजेवाला ने बताया कि साल 2023-24 में देश में सालाना टोल कलेक्शन बढ़कर 64,809 करोड़ रुपये हो गया, और साल 2024-25 में सालाना टोल कलेक्शन लगभग 85,000 रुपये करोड़ सालाना तक पहुंच गया।

पढ़ें :- Viral video: बस्ती में कचहरी में महिला ने वकील को सरेआम पीटा, महिला को फोन पर गाली देने का आरोप

हरियाणा में कितनी वूसली?

सुरजेवाला के अनुसार हरियाणा के साधारण लोगों पर तो टोल का बोझ और अधिक है। हरियाणा के 44 टोल प्लाज़ा पर 1 अप्रैल, 2025 से 5 से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोत्तरी लागू हो जाएगी। अकेले घरौंडा, करनाल के टोल से भाजपा सरकार सालाना 400 करोड़ रुपये से अधिक वसूलती है। पूरे हरियाणा प्रदेश से यह टोल वसूली 1500 करोड़ सालाना से अधिक है। 1 अप्रैल से होने वाली बढ़ोत्तरी के बाद 1500 करोड़ के साथ-साथ लगभग 200 करोड़ सालाना का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सुरजेवाला के अनुसार गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर 5 रुपये ज्यादा देने होंगे। खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टैक्स में 5 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इस टोल से रोज 60 से 70 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। अधिकतर वाहन मानेसर से दिल्ली या गुरुग्राम के बीच यात्रा करते हैं। यहां निजी कार, जीप और वैन के 85 रुपये, लाइट मोटर व्हीकल व मिनी बस के 125 रुपये और बस व ट्रक (2XL) के 255 रुपये लगेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...