1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ranji Trophy Final : मुंबई की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, फाइनल में शार्दुल ठाकुर चमके

Ranji Trophy Final : मुंबई की पहली पारी 224 रन पर सिमटी, फाइनल में शार्दुल ठाकुर चमके

Mumbai vs Vidarbha, Ranji Trophy Final : रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच मुंबई और विदर्भ के बीच आज यानी 10 मार्च से वानखेड़े स्टेडिमय में खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल मैच के पहले दिन मुंबई की टीम पहली पारी में 224 रनों के स्कोर पर सिमट गयी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mumbai vs Vidarbha, Ranji Trophy Final : रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच मुंबई और विदर्भ के बीच आज यानी 10 मार्च से वानखेड़े स्टेडिमय में खेला जा रहा है। इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल मैच के पहले दिन मुंबई की टीम पहली पारी में 224 रनों के स्कोर पर सिमट गयी।

पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

रणजी ट्रॉफी फाइनल में पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी ने मुंबई को तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की है। भूपेन लालवानी 37 रन और पृथ्वी शॉ 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। हालांकि, सेमीफाइनल की तरह इस मैच में भी शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। वह 75 रनों की अहम पारी खेलकर आउट हुए। शार्दुल की अर्धशतकीय पारी के बदौलत मुंबई पहली पारी में 224 (64.3 ओवर) रन बना सकी।

दूसरी तरफ, विदर्भ की ओर से यश ठाकुर (Yash Thakur) और हर्ष दुबे (Harsh Dubey) ने तीन-तीन विकेट झटके। इसके अलावा उमेश यादव को 2 विकेट और आदित्य ठाकरे एक विकेट मिला। बता दें कि इस फाइनल मैच को जीतकर मुंबई की नजरें रिकॉर्ड 42वें खिताब पर होगी, वहीं विदर्भ तीसरी बार ट्रॉफी पर अपने नाम करना चाहेगी।

मुंबई बनाम विदर्भ प्लेइंग XI

मुंबई : पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, मुशीर खान, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

विदर्भ : अथर्व तायडे, ध्रुव शोरे, अमन मोखड़े, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर/कप्तान), आदित्य सरवटे, उमेश यादव, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, आदित्य ठाकरे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...