Ranji Trophy 2024-25 Anshul Kamboj 10 Wickets: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में हरियाणा की ओर से खेल रहे अंशुल कम्बोज ने अपनी घातक गेंदबाजी से सनसनी मची दी। अंशुल ने शुक्रवार को केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ये कारनामा करने वाले तीसरे ही गेंदबाज हैं।
Ranji Trophy 2024-25 Anshul Kamboj 10 Wickets: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में हरियाणा की ओर से खेल रहे अंशुल कम्बोज ने अपनी घातक गेंदबाजी से सनसनी मची दी। अंशुल ने शुक्रवार को केरल के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ये कारनामा करने वाले तीसरे ही गेंदबाज हैं।
लाहली के चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में अंशुल कम्बोज ने हरियाणा के लिए गेंदबाजी करते हुए केरल की पूरी टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया। इस दौरान अंशुल ने 30.1 ओवरों में 49 रन देकर 10 विकेट लिए। केरल की टीम पहली पारी में 291 रनों पर सिमट गई। इससे पहले रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा प्रेमांग्शू चटर्जी और प्रदीप सुंदरम कर चुके हैं।
बंगाल के प्रेमांग्शू चटर्जी ने साल 1957 में असम के खिलाफ जोरहट में 10 विकेट चटकाए थे। सुंदरम प्रदीप ने विदर्भ के खिलाफ 1985 में ये मुकाम हासिल किया था। अब करीब 39 साल अंशुल कम्बोज ने ये कारनामा कर दिखाया है। बता दें कि अंशुल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले अंशुल पांचवें भारतीय हैं। देवाशीष मोहंती ने दलीप ट्रॉफी में साल 2001 में एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। अनिल कुंबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये काम कर चुके हैं।