एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं चूकते। इस साल के शुरू में दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी थी।
Ranveer Singh deleted his wedding photos: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं चूकते। इस साल के शुरू में दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी थी। दीपिका ने ऐलान किया था कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं।
कपल सितंबर में बच्चे का स्वागत करेगा। इस बीच खबर आ रही है कि रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम से दीपिका के साथ शादी की सारी फोटो डिलीट कर दी हैं। ‘इंस्टैंट बॉलीवुड’ ने दावा किया है कि रणवीर ने शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। उनकी प्रोफाइल में अब कुछ ही फोटो बची हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Deepika Padukone के मां बनने का कॉमेडियन ने उड़ाया मजाक, फैंस ने उड़ा दी धज्जियां
रणवीर की लास्ट पोस्ट एक विज्ञापन से जुड़ी है लेकिन उससे पहले की ज्यादातर पोस्ट हटा दी है। यह खबर सामने आने के बाद फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर बात क्या है। वे अटकलें लगाने लगे हैं कि कहीं दोनों का तलाक तो नहीं होने वाला। कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि दोनों के बीच फिलहाल कुछ ठीक नहीं है।
View this post on Instagram
इस बीच कहा जा रहा है कि रणवीर ने इस साल जनवरी से पहले की सारे पोस्ट हटा दी हैं। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि उन्होंने पोस्ट डिलीट की हैं या फिर आर्काइव कर दी। फिलहाल कपल बेबी मून के लिए वेकेशन पर गया है। उल्लेखनी है कि रणवीर और दीपिका की साल 2018 में शादी हुई थी। इटली में हुई शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।