1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

Realme Narzo N65 5G: रियलमी ने भारत में सोमवार (27 मई) को अपने Narzo सीरीज़ के नए हैंडसेट Realme Narzo N65 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस कम बजट वाले फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 11,500 रुपये से शुरू होती है। आइए नए फोन की खूबियों और कीमत के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Realme Narzo N65 5G: रियलमी ने भारत में सोमवार (27 मई) को अपने Narzo सीरीज़ के नए हैंडसेट Realme Narzo N65 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस कम बजट वाले फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमत 11,500 रुपये से शुरू होती है। आइए नए फोन की खूबियों और कीमत के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

पढ़ें :- 20000mAh बैटरी वाला Xiaomi का दमदार पावरबैंक लॉन्च; iPhone 16 Pro को चार बार कर देगा फुलचार्ज

Realme Narzo N65 5G के फीचर्स

डिस्प्ले- फोन में 50/60/90/120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 625 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच (1604 x 720 पिक्सल) एचडी+ स्क्रीन दी गयी है।

प्रोसेसर- ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर (2x Cortex-A76 @ 2.4GHz 6x Cortex-A55 @ 2GHz) आर्म माली-G57 MC2 GPU के साथ आता है।

स्टोरेज- 4GB / 6GB LPDDR4x रैम, 128GB (UFS 2.2) स्टोरेज, माइक्रोएसडी के साथ 2TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है।

पढ़ें :- 8300mAh बैटरी के साथ Honor X70 होगा लॉन्च, अपकमिंग फोन के स्पेक्स आए सामने

ओएस- यह फोन रियलमी यूआई 5.0 के साथ एंड्रॉइड 14 पर चलता है।

कैमरा- फोन में f/1.8 अपर्चर, सैमसंग JN1 सेंसर, LED फ्लैश, 50MP का रियर कैमरा और f/2.0 अपर्चर, ओमनीविज़न OV08D10 सेंसर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी- फोन में पावर के लिए 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh (सामान्य) बैटरी दी गयी है।

कीमत और उपलब्धता

Realme Narzo N65 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,499 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,499 रुपये रखी गयी है। यह फोन एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन की पहली बिक्री 31 मई को दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। इसे अमेज़न और रियलमी इंडिया वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

पढ़ें :- भारत में रॉयटर्स का X अकाउंट बंद, सरकार ने कहा- जल्द ही मामला सुलझेगा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...