HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एक्शन में रेखा सरकार, प्रशासन में किया बड़ा फेरबदल,मोहल्ला क्लीनिक और DTC की जांच, फ्री राइड को ग्रीन सिग्नल

एक्शन में रेखा सरकार, प्रशासन में किया बड़ा फेरबदल,मोहल्ला क्लीनिक और DTC की जांच, फ्री राइड को ग्रीन सिग्नल

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार (Rekha Gupta Government)  शपथ लेते ही एक्शन मोड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की भी सेवाएं खत्म की गई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार (Rekha Gupta Government)  शपथ लेते ही एक्शन मोड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की भी सेवाएं खत्म की गई हैं। ऐसे में बीते 24 घंटे में दिल्ली सरकार (Delhi Government)  ने पांच बड़े फैसले लिए हैं।

पढ़ें :- जगदीप धनखड़, बोले- कोर्ट राष्ट्रपति को नहीं दे सकती आदेश , अनुच्छेद–142 बना न्यूक्लियर मिसाइल,जज सुपर पार्लियामेंट की तरह कर रहे हैं काम

दिल्ली सरकार (Delhi Government) में स्वास्थ्य एवं परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह (Health and Transport Minister Dr. Pankaj Singh) का कहना है कि उन्होंने आज अहम मीटिंग बुलाई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों की जांच की जाएगी। दवाइयों में कमी से लेकर डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन तक की जांच की जाएगी। अगर गड़बड़ मिली तो कार्रवाई की जाएगी। डीटीसी (DTC) की बसों का पूरा आकलन किया जाएगा। बताया गया है कि 40 फीसदी बसें डिपो में हैं। नई बसें नहीं खरीदी गई हैं। इन सबकी जांच होगी। इसके अलावा रेखा गुप्ता सरकार (Rekha Gupta Government) ने कहा कि दिल्ली की बसों में महिलाओं का फ्री सफर जारी रहेगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है।

दिल्ली की पूर्व सरकार ने जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह नियुक्ति किया था। उन्हें तुरंत अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की भी सेवाएं खत्म कर दी गई हैं। हालांकि, मंत्री पद से हटते ही उनके निजी स्टाफ की सेवा खत्म हो जाती है। ऐसे में नए मंत्री अपना निजी स्टाफ नियुक्त करते हैं।

बता दें कि लगभग हफ्ते भर पहले सभी विभागों से पूर्व सरकार की ओर से कॉन्ट्रैक्ट और व्यक्तिगत स्टाफ की जानकारी मांगी गई थी। उन्हें मूल विभाग में लौटने को कहा गया है। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) ने कहा था कि बीजेपी सरकार (BJP Government)ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) को लागू करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह योजना पांच लाख के टॉपअप के साथ लागू की जाएगी जिसमें पांच लाख रुपये का टॉपअप दिल्ली सरकार देगी और पांच लाख रुपये केंद्र सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के बाद इसे लागू किया जाएगा। वहीं, रेखा गुप्ता सरकार (Rekha Gupta Government) ने लंबित पड़ी CAG रिपोर्ट पेश करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट को लेकर ऐसी 14 रिपोर्ट्स पेंडिंग हैं, जो पिछली सरकार ने पेश नहीं की। विधानसभा के पहले ही सत्र में इन रिपोर्ट्स को पेश किया जाएगा।

पढ़ें :- आगरा की एक महिला 30 महीने में 25 बार मां बनी और 5 बार हुई नसबंदी, सदमे में स्वास्थ्य विभाग

दरअसल चुनाव के दौरान बीजेपी ने कैग रिपोर्ट (CAG Report) का हवाला देते हुए दावा किया था कि शराब नीति घोटाले (Liquor Policy Scam) से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा हुआ। भगवा पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Policy Scam) में AAP के कई नेताओं को रिश्वत मिली। बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) आज दोपहर 12:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात करेंगी। वह दोपहर एक बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से और शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...