HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Relationship Tips: अगर आपकी भी हुई है अभी हाल में ही अरेंज मैरिज , तो जरुर फॉलों करें ये टिप्स

Relationship Tips: अगर आपकी भी हुई है अभी हाल में ही अरेंज मैरिज , तो जरुर फॉलों करें ये टिप्स

वैसे आजकल लव मैरिज का चलन काफी हो गया है। लेकिन अब भी बहुत से ऐसे लोग है जो अपने माता पिता की इजाजत से उनक मर्जी से अरेंज मैरिज करते है बाद में इसे लव मैरिज में बदल लेते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Relationship Tips: वैसे आजकल लव मैरिज का चलन काफी हो गया है। लेकिन अब भी बहुत से ऐसे लोग है जो अपने माता पिता की इजाजत से उनक मर्जी से अरेंज मैरिज करते है बाद में इसे लव मैरिज में बदल लेते हैं। लव मैरिज में दोनो लोग एक दूसरे को जानते समझते है इसलिए दिक्कतें नहीं होती। जबकि अरेंज मैरिज में एक दूसरे को जानने समझने में वक्त लगता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे जिसे आप अपने जीवनसाथी का दिल जीतने में मददगार साबित हो सकती हैं।

पढ़ें :- Relationship tips: पार्टनर नहीं देता जरा भी ध्यान तो, अटेंशन पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

खामोशी में छिपे प्यार को समझे

अगर आप का साथी सामान्य से थोड़ा शांत रहने की आदत है तो बार बरा सवाल पूछ कर परेशान न करें। थोड़ी देर के लिए अकेला छोड़ दें। अपने साथी की खमाशों और उदासी का मतलब समझने की कोशिश करें।

समय समय पर करते रहें प्यार का इजहार

जब आपके साथी आपके साथ कुछ ऐसा करें जिससे आपको खुशी मिले तो थैक्यू कहने की बजाय आई लव यू कहें। ये तीन शब्द कहने के लिए किसी खास मौके का इंतजार न करें।

पढ़ें :- Relationship Tips: इन छोटी-छोटी चीजों को फॉलो करके आप अपनी शादीशुदा जीवन को बना सकती हैं खुशहाल

गलती को स्वीकारें

प्यार में लड़ाई झगड़े तो होते ही रहते है। याद रहे इस लड़ाई झगड़े को बहुत अधिक समय तक न खींचे। वरना आप दोनो के बीच दूरियां आ सकती हैं। जितना हो सके उतना जल्दी झगड़े को खत्म करें। गलती की माफी मांगने में जरा भी न सोचें। बिना झिझक माफी मांग लें।

दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है

कहते है दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है इसलिए समय समय पर अपने साथी की पसंद का खाना बनाकर खिलाते रहे। ऐसा करके आप अपने साथी का दिल जीत सकते है।

मदद करने में न चुकें

पढ़ें :- Relationship Tips: मैं ही सही .. वाला डिफेंसिव नेचर आपके रिश्ते को कर सकता है खोखला

अगर आपको लगता है कि आपके साथी को आपकी मदद की जरुरत है तो मदद करने में जरा भी गुरेज न करें। चाहे वो मदद शारीरिक तौर पर हो या मानसिक तौर पर।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...