'अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा' नामक पुस्तक के द्वितीय संस्करण का विमोचन सोमवार पांच जून को 'विश्व पर्यावरण दिवस' व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ' के जन्म दिवस के अवसर पर पुस्तक के द्वितीय संस्करण का विमोचन हुआ।
अयोध्या/लखनऊ: ‘अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा’ नामक पुस्तक के द्वितीय संस्करण का विमोचन सोमवार पांच जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ’ के जन्म दिवस के अवसर पर पुस्तक के द्वितीय संस्करण का विमोचन हुआ।
पुस्तक के लेखक उप निदेशक सूचना अयोध्या मंडल अयोध्या/प्रभारी मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर लोक भवन/प्रभारी विधानसभा प्रेस रूम लखनऊ डॉ. मुरली धर सिंह (शास्त्री) ने एक साथ इसका विमोचन लखनऊ के लोक भवन मीडिया सेंटर, विधान भवन के मीडिया कक्ष व मंडलीय सूचना कार्यालय अयोध्या में पत्रकारों व कार्मिकों की उपस्थिति में स्वयं विमोचन किया। इसके साथ ही लेखक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई दी गई एवं उनके दीर्घ जीवन की कामना की गई। ‘जीवेम शरदः शतम्’।
विमोचन के अवसर पर सूचना विभाग के अधीनस्थ कार्मिक, प्रेस क्लब अयोध्या अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, हिंदू युवा वाहिनी के मनीष पांडे सहित गणमान्य व्यक्ति व साधु संत व राम भक्त उपस्थित रहे। इस पुस्तक में सदस्य सक्रिय अरुण कुमार जगगी की रही, जो प्रिन्टिंग प्रेस के संचालक हैं।
पीएम मोदी व सीएम योगी की जन्मकुंडली का एस्ट्रोनॉमी के माध्यम से किया गया है वैज्ञानिक विश्लेषण
‘अयोध्या धाम, ओरछा धाम, काशी धाम की यथार्थ गाथा’ पुस्तक के द्वितीय संस्करण में महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री यूपी योगी आदित्यनाथ की जन्मकुंडली का वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया है, जिसमें योगी को मोदी का नैसर्गिक उत्तराधिकारी बताया गया है। इसके साथ ही इस पुस्तक में अयोध्या में श्री राम लला लला मंदिर का लोकार्पण जनवरी 2024 में होने को केंद्र बताते हुए अयोध्या के विकास हेतु अयोध्या विजन 2047 के नाम पर नियमित समीक्षा एवं कार्यवाही की जा रही है, जिससे अयोध्या विश्व स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थान बने।
पुस्तक के लिए गणमान्य व्यक्तियों के संदेश और श्री राम लला मंदिर एवं अयोध्या विजन 2047 का है विवरण
द्वितीय संस्करण के लिए संदेश देने वालों में मुख्य रूप से यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना , विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना , नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा दिए गए हैं। जिसमें प्रशंसनीय और सराहनीय कर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं, जो पूर्ण रूप से राम भक्त हैं । इसके प्रथम संस्करण में संदेश देने वालों में कश्मीर के राजा डॉ कर्ण सिंह, पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं निर्भया कांड के वकील ए. पी. सिंह प्रमुख है।
यह पुस्तक सभी राम भक्तों, मीडिया सहयोगियों, साधु-संतों संभ्रांत नागरिकों एवं पाठकों को सहयोग राशि रुपए 511/- का भुगतान कर लेखक के दूरभाष नंबर 7080510637, अवधेश 9450333825, मयंक 9260976482, महेन्द्र 9795192402 एवं ऋषि 8384848733 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। विधानसभा मीडिया रूम के कक्ष संख्या 104, सूचना निदेशालय के कक्ष संख्या 505, अयोध्या के मंडलीय सूचना कार्यालय एवं श्रीराम जन्मभूमि मार्ग पर स्थित श्रीराम आश्रम/साधनाश्रम अयोध्या से 8 जून 2023 से उपलब्ध रहेगा।
इसके साथ ही लेखक द्वारा लिखित पुस्तक “आधुनिक पूजा पद्धति” का विमोचन आगामी 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिवस पर सभी ने हार्दिक बधाई दी। कहा कि हमारे मुख्यमंत्री की सैकड़ों वर्ष की उम्र हो और राष्ट्र की और समाज की इसी तरह आशीर्वाद के साथ सेवा करते रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना हो गये।