HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. रिलायंस जियो ने लॉन्च किए 3 JioTV Premium प्लान्स, Disney+ Hotstar और Prime Video जैसे 14 ओटीटी प्लेटफार्मों का मिलेगा फ्री एक्सेस

रिलायंस जियो ने लॉन्च किए 3 JioTV Premium प्लान्स, Disney+ Hotstar और Prime Video जैसे 14 ओटीटी प्लेटफार्मों का मिलेगा फ्री एक्सेस

Reliance Jio 3 JioTV Premium Plans: Reliance Jio अपने कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार अपने प्लान्स को अपग्रेड करती रहती है। इसके साथ ही कंपनी नए प्लान्स भी लाती रहती है। इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने अपने JioTV सब्सक्राइबर्स के लिए 3 नए प्लान पेश किए है। ये प्लान JioTV Premium प्लान्स हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 398 रुपये हैं। पहली बार JioTV यूजर्स के लिए प्रीमियम प्लान पेश किए गए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Reliance Jio 3 JioTV Premium Plans: Reliance Jio अपने कस्टमर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार अपने प्लान्स को अपग्रेड करती रहती है। इसके साथ ही कंपनी नए प्लान्स भी लाती रहती है। इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने अपने JioTV सब्सक्राइबर्स के लिए 3 नए प्लान पेश किए है। ये प्लान JioTV Premium प्लान्स हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 398 रुपये हैं। पहली बार JioTV यूजर्स के लिए प्रीमियम प्लान पेश किए गए हैं।

पढ़ें :- Jio कंपनी ने 46 करोड़ ग्राहकों को दी खुशखबरी, नहीं महंगे किए ये 9 प्लान, देखें पूरी List

JioTV Premium प्लान्स में मिलेंगी ये सर्विस

रिलायंस जियो ये प्लान महीने, 3 महीने और साल भर की वैलिडिटी के लिए हैं। जिसमें सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड डेटा, वॉयस, SMS और 14 प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलती है। इनकी कीमत मंथली प्लान 398 रुपये से शुरू होकर 3 महीने का प्लान 1198 रुपये और 1 साल का प्लान 4498 रुपये की कीमत तक है। ये सभी प्लान 15 दिसंबर, 2023 से उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे।

प्रीमियम प्लान्स सब्सक्रिप्शन के तहत 14 ओटीटी प्लेटफार्म- JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, Prime Video (Mobile), Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, Hoichoi, SunNXT, Planet Marathi, Chaupal, EpicON और Kanccha Lannka का एक्सेस मिल रहा है। इन लाभों को हासिल करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन इन करना होगा।

प्लान की कीमतें

पढ़ें :- Ookla Report : ग्लोबल 5G परफॉर्मेंस रैंकिंग में भारत ने स्थिति को किया बेहतर, 14 वें स्थान पर पहुंचा

398 रुपये का प्लान- इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन हैं, जिसमें 2 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS डेली की सुविधा मिलती है।

1198 रुपये का प्लान- इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है, जिसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 डेली SMS, और JioTV प्रीमियम के साथ 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है।

4498 रुपये का प्लान- इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल है, इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS, और JioTV प्रीमियम के 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...