HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smart TV खरीदते समय याद रखें ये जरूरी बातें, वर्ना खुद को ठगा हुआ करेंगे महसूस!

Smart TV खरीदते समय याद रखें ये जरूरी बातें, वर्ना खुद को ठगा हुआ करेंगे महसूस!

Smart TV Tips : बीते कुछ सालों में तकनीक के क्षेत्र में काफी तरक्की देखने को मिली है, जिसने लोगों के रहन-सहन के तरीके को बिलकुल बदलकर रख दिया है। इसी के साथ अब हर चीज स्मार्ट भी बन गयी है, जैसे- फोन की जगह स्मार्टफोन ने, वॉच की जगह स्मार्टवॉच ने ले ली है। इसी तरह अब टीवी की जगह अब लोगों के घरों में स्मार्टटीवी देखने को मिलती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पुराने टीवी को बदलकर नया स्मार्टटीवी लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको आज यानी 21 नवंबर को वर्ल्ड टीवी डे पर कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं, जो आपको स्मार्टटीवी खरीदते समय काम आने वाली हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Smart TV Tips : बीते कुछ सालों में तकनीक के क्षेत्र में काफी तरक्की देखने को मिली है, जिसने लोगों के रहन-सहन के तरीके को बिलकुल बदलकर रख दिया है। इसी के साथ अब हर चीज स्मार्ट भी बन गयी है, जैसे- फोन की जगह स्मार्टफोन ने, वॉच की जगह स्मार्टवॉच ने ले ली है। इसी तरह अब टीवी की जगह अब लोगों के घरों में स्मार्टटीवी देखने को मिलती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पुराने टीवी को बदलकर नया स्मार्टटीवी लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको आज यानी 21 नवंबर को वर्ल्ड टीवी डे पर कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं, जो आपको स्मार्टटीवी खरीदते समय काम आने वाली हैं।

पढ़ें :- iQOO Z9x Launch: भारत में आईकू का नया बजट फोन हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

स्मार्टटीवी खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें 

डिस्प्ले: स्मार्टटीवी की सबसे अहम पार्ट Display होता है, जिसके आकार और रेजॉल्यूशन जैसे प्वॉइंट्स को आपको ध्यान में रखना चाहिए। टीवी को हमेशा अपने व्यूइंग डिस्टेंस को ध्यान में रखकर खरीदें। जरूरत के हिसाब से फुल एचडी (1080p) या 4K अल्ट्रा एचडी रेजॉल्यूशन को चुनें। कंपनियां अलग-अलग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ अपनी डिवाइस पेश करती है, जिसमें LCD, LED, OLED, या QLED शामिल है। इन सभी टेक्नोलॉजी के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। जिसमें कॉन्ट्रास्ट और व्यूइंग एक्सपीरियंस शामिल हैं।

फीचर्स: स्मार्टटीवी भी Android TV, webOS, Tizen, या Roku TV जैसे कई तरह के ऑपरेटिंग के साथ आते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइस इंटरफेस, ऐप अवेलिबिलिटी और स्मार्ट सुविधाओं के साथ आते हैं। इसमें आसान नेविगेशन, बेहतर स्ट्रीमिंग और अपने फेवरेट एप्लिकेशन के साथ इसे कस्टमाइज करने की सुविधा मिलती है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन: स्मार्टटीवी में एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और ऑडियो आउटपुट जैसे कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। कुछ डिवाइस में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें इनबिल्ड वाई-फाई और ब्लूटूथ ऑप्शन होते हैं। इसकी मदद से आप स्मार्ट टीवी में गेमिंग कंसोल, ब्लू-रे प्लेयर या साउंडबार जैसे विभिन्न डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं।

पढ़ें :- Cue Collar Band: राजस्थान के बल्लेबाज कैडमोर खास डिवाइस पहनकर उतारे मैदान में; इसकी खूबियां जानकर रह जाएंगे दंग

ऑडियो क्वालिटी: कई स्मार्टटीवी में इन-बिल्ड स्पीकर मिलता है। टीवी में डॉल्बी एटमॉस और साउंडबार या होम थिएटर सेटअप का भी विकल्प मिलता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...