HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पंकज उधास ने किया अमित राजपूत की किताब समोसा का विमोचन

पंकज उधास ने किया अमित राजपूत की किताब समोसा का विमोचन

देश के मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने गुरुवार को ऑनलाइन एक कार्यक्रम में प्रख़्यात लेखक और स्तम्भकार अमित राजपूत की किताब-समोसा का अनावरण किया। यह अमित की पांचवी और अब तक की पहली फिक्शनल किताब है। इसका प्रकाशन इंक पब्लिकेशन-प्रयागराज ने किया है। इससे पहले अमित राजपूत चार अन्य किताबें लिखकर जमकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने गुरुवार को ऑनलाइन एक कार्यक्रम में प्रख़्यात लेखक और स्तम्भकार अमित राजपूत की किताब-समोसा का अनावरण किया। यह अमित की पांचवी और अब तक की पहली फिक्शनल किताब है। इसका प्रकाशन इंक पब्लिकेशन-प्रयागराज ने किया है। इससे पहले अमित राजपूत चार अन्य किताबें लिखकर जमकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

पढ़ें :- Viral Video: बुजुर्ग व्यक्ति ने की दो पिल्लो के साथ हैवानियत, गर्दन मरोड़ कर मारने के बाद पॉलीथीन मेंं भरकर फेंका

अपनी पहली ही पुस्तक अंतर्वेद प्रवर से सुर्खियां बटोरने वाले लेखक और दुनिया के सबसे युवा स्तम्भकार के खिताब से विभूषित स्तम्भकार अमित राजपूत के पहले कहानी संग्रह- समोसा का विमोचन गुरुवार को बाॅलीवुड के पार्श्व गायक व गजल सम्राट पंकज उधास और मशहूर फिल्म डिजाइनर सलीम आरिफ ने किया। इस मौके पर उधास ने कहा कि अमित की लेखनी में अलग अंदाज और अनुभव है। सलीम आरिफ ने कहा कि अमित राजपूत मौजूदा पीढ़ी के अपना अलग दृष्टिकोण रखने वाले लेखक हैं। इनके कथानक अनुछुये रहते हैं।

कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतिकरण नेशनल अवॉर्डी रंगकर्मी व अभिनेत्री काजल सूरी ने किया। पुस्तक पर कवर की गयीं माॅडल आकांक्षा वर्मा टंडन और चित्रकार प्रो. अजय जेटली भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इंक पब्लिकेशन के प्रकाशक दिनेश कुशवाहा ने किया।

मालूम हो कि अमित राजपूत की यह किताब- समोसा सात प्रेम कहानियों का संग्रह है, इसमें अमित ने प्रेम को पैदा करने वाली उन सात अलग-अलग दशाओं के कथानक बुने हैं, जिनके संयोग से प्रेम मुकम्मल होता है।

पढ़ें :- राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए BJP ने खर्च किए करोड़ों रुपए, मोदी ने गिराई पीएम पद की गरिमा : प्रियंका गांधी

कथाकार अमित राजपूत ने बताया कि उनकी इन सभी कहानियों के परिवेश एक-दूसरे से इस प्रकार भिन्न हैं, कि इसकी विविधता गाँव से लेकर कस्बा और शहरों से लेकर महानगरों तक के हर वर्ग वाले पाठकों को सरलता से अपनी ओर आकर्षित करेगी। ऐसे में दिलचस्प है कि इस एक किताब में प्रेम के सात अलग-अलग रंग पाठकों को मिल सकेंगे।

आपको बता दें कि बीते महीने अमित राजपूत की इस पुस्तक के मुखपृष्ठ का अनावरण करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. राजेन्द्र कुमार ने कहा था कि अमित राजपूत का ये कहानी-संग्रह अपने शीर्षक से ही इस तरह आकृष्ट कर लेता है, कि अंदर कहानियों का स्वाद लेने को पाठक उत्कंठित होने लगे। इससे पहले देश के प्रख्यात कथाकार अब्दुल बिस्मिल्लाह अमित की इस पुस्तक पर अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणी कर चुके हैं। श्री बिस्मिल्लाह ने अपनी टिप्पणी में कहा कि अमित राजपूत की इन कहानियों के पात्र बेजोड़ हैं। कथा-कौशल उम्दा है। अमित की इसी पुस्तक का विमोचन गुरुवार को गजल सम्राट पंकज उधास ने विमोचन किया। इस मौके पर हजारों लोग ऑनलाइन उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...