HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Rhea Kapoor Wedding: न आई बरात न हुई मेहंदी सेरेमनी, देखें कैसे हुई अनिल कपूर की लाड़ली की शादी…Inside Photos

Rhea Kapoor Wedding: न आई बरात न हुई मेहंदी सेरेमनी, देखें कैसे हुई अनिल कपूर की लाड़ली की शादी…Inside Photos

बॉलीवुड एवर ग्रीन यंक कहे जाने वाले सुपर स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoors) की चोटी बीटी की बीते दिन शादी हुई। आपको बता दें 2018 में जहां अनिल कपूर ने अपनी बड़ी बेटी सोनम कपूर की शादी की थी। सोनम की शादी में जितनी धूम देखी गई थी उतनी ही सादगी से प्रोड्यूसर रिया कपूर (Rhea Kapoor Wedding) की शादी की रशमें निभाई गई।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड एवर ग्रीन यंक कहे जाने वाले सुपर स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoors) की चोटी बीटी की बीते दिन शादी हुई। आपको बता दें 2018 में जहां अनिल कपूर ने अपनी बड़ी बेटी सोनम कपूर की शादी की थी। सोनम की शादी में जितनी धूम देखी गई थी उतनी ही सादगी से प्रोड्यूसर रिया कपूर (Rhea Kapoor Wedding) की शादी की रशमें निभाई गई।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, शादी कई मायनों में खास रही। इस शादी के जरिए रिया और करण ने भारतीय शादियों को लेकर माने जाने वाली रूढ़िवादिता (Rhea Kapoor broke stereotype of indian wedding) को तोड़ दिया। रिया कपूर और करण बूलानी की शादी बेहद सादगी के साथ हुई। शादी की खास रस्मों में एक मानें जाने वाली मेहंदी और संगीत सेरेमनी इस खास शादी में नहीं हुईं।

पढ़ें :- कड़ाके की ठंड में पतला सा टॉप पहने दिखी पलक तिवारी, तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया गर्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


शादी के बंधन में बंध चुके रिया और करण ने बारात, संगीत, मेहंदी और अन्य विवाह से पहले होने वाले कई रस्मों को नहीं करके भारतीय शादी को लेकर चली आ रही रूढ़िवादिता को तोड़ दिया है. रिया और करण दोनों ने बिना ‘बैंड बाजा बारात’ के एक साधारण शादी समारोह का विकल्प चुना। पिछले 11 साल की दोस्ती और प्यार को दोनों ने नया नाम दे दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पढ़ें :- लोहड़ी मनाते हुए Geeta Basra पोज देती आई नजर, देखें वीडियो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...