HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Rishabh Pant News: विदेशी सरजमीं पर ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, भारत के पूर्व विकेटकीपरों पर पड़े भारी

Rishabh Pant News: विदेशी सरजमीं पर ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, भारत के पूर्व विकेटकीपरों पर पड़े भारी

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऋषभ पंत के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। विदेश सरजमीं पर पंत ने इतने शतक लगाए हैं, जितने शतक भारत के पूर्व विकेटकीपरों ने मिलकर सबसे लंबे प्रारूप में लगाए हैं। इतना ही नहीं, जितने शतक पूर्व विकेटकीपरों ने 260 मैचों में लगाए हैं, उतने शतक अकेले पंत ने 23 मैचों में लगा दिए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rishabh Pant News: इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऋषभ पंत के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। विदेश सरजमीं पर पंत ने इतने शतक लगाए हैं, जितने शतक भारत के पूर्व विकेटकीपरों ने मिलकर सबसे लंबे प्रारूप में लगाए हैं। इतना ही नहीं, जितने शतक पूर्व विकेटकीपरों ने 260 मैचों में लगाए हैं, उतने शतक अकेले पंत ने 23 मैचों में लगा दिए हैं।

पढ़ें :- Hello, मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं, अब RBI के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को मिली धमकी, केस दर्ज

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ पंत चौथा टेस्ट शतक एक जुलाई को खेला। 23वें टेस्ट मैच में विदेश में वो चौथा शतक जड़ दिया, जबकि बाकी विकेटकीपरों ने 4 शतक 260 मैचों में जड़े हैं। पंता से पहले विजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज में 1953 में एक शतक जड़ा था। जबकि अजय रात्रा ने भी कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2002 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट शतक जड़ा था।

वहीं, 2006 में विदेशी धरती पर ​महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाया था। इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज में 2016 में शतकीय पारी खेली थी। बता दें कि, पंत के अलावा यही चार ​भारतीय विकेटकीप बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ा है।

यही नहीं, इंग्लैंड में कोई भी भारतीय विकेटकीपर एक शतक नहीं जड़ सका है। ऋषभ पंत इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले पहले मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2018 के दौरे के दौरान पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला शतक जमाया। पंत के टेस्ट करियर का वो पहला शतक था।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...