HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Rituraj Gaidwad Jeevan Parichay: आईपीएल से मिले कोहिनूरों में से एक, रिस्क-फ्री खेल से इस युवा बल्लेबाज ने बनाई है अलग पहचान

Rituraj Gaidwad Jeevan Parichay: आईपीएल से मिले कोहिनूरों में से एक, रिस्क-फ्री खेल से इस युवा बल्लेबाज ने बनाई है अलग पहचान

आईपीएल के पिछले सत्र 2020 की खोज अगर चेन्न्ई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कहा जाये तो इसमें कोई शक नहीं। साल 2020 के सत्र से रन बनाने की अपनी आदत को ऋतुराज ने सत्र 2021 में भी नहीं छोड़ा है। पिछले साल के शानदार प्रदर्शन का इनाम उनको भारतीय टीम के पिछले श्रीलंका दौरे पर भारत की टीम में चुन कर के दिया गया।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Rituraj Gaidwad Jeevan Parichay: आईपीएल के पिछले सत्र 2020 की खोज अगर चेन्न्ई सुपर किंग्स(CSK) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कहा जाये तो इसमें कोई शक नहीं। साल 2020 के सत्र से रन बनाने की अपनी आदत को ऋतुराज ने सत्र 2021 में भी नहीं छोड़ा है। पिछले साल के शानदार प्रदर्शन का इनाम उनको भारतीय टीम के पिछले श्रीलंका दौरे पर भारत की टीम में चुन कर के दिया गया।

पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?

वर्तमान में क्या कर रहे हैं

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल की चेन्नई टीम के लिए ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज ऋतुराज (Rituraj Gaidwad) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस के साथ टीम के लिए मैदान पर उतरते हैं। यह नाम आपके लिए भले ही नया हो, लेकिन क्रिकेट जगत के जानकारों के लिए यह नाम नया नहीं है, पिछले 3 से 4 साल में यह खिलाड़ी सबके सामने उभरा है और अपने बल्ले से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

रुतुराज गायकवाड़ दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं और वह भारतीय क्रिकेट के मास्टर रोहित शर्मा की तरह बल्लेबाजी करते हैं। यह वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Mushtak Ali Trophy) में अपनी घरेलू टीम की और से सबसे अधिक रन बनाए थे। रुतुराज गायकवाड़ कोई रहस्यमय लड़का या आईपीएल सनसनी या सोशल मीडिया पर पसंद किए जाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि रुतुराज गायकवाड़ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर चमके हैं।

जीवन परिचय

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में स्पिनर्स या पेसर्स में से कौन होगा असरदार? जानें- चौथे टेस्ट से पहले पिच रिपोर्ट

रुतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनके पिता श्री दशरथ( Dasrath Gaidwad) गायकवाड़ हैं और उनकी माता सविता गायकवाड़ हैं। रुतुराज का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जो शिक्षा को बहुत महत्व देता है। उनके पिता एक रक्षा अनुसंधान विकास अधिकारी हैं, जबकि उनकी मां एक नगरपालिका स्कूल में पढ़ाती हैं। एक संयुक्त परिवार (Family) में पले-बढ़े, ऋतुराज कई चचेरे भाइयों के साथ बड़े हुए, जिनमें से किसी ने भी खेल में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इतना सब होने के बावजूद आज उन्हें एक अच्छा खिलाड़ी बनाने में ऋतुराज के परिवार ने अहम भूमिका निभाई है।

कैसे बढ़ी क्रिकेट में रुचि

रुतुराज ने 5 साल की उम्र में लेदर(Lather Ball) बॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया था। रुतुराज ने 11 साल की उम्र में पुणे वेंगसरकर क्रिकेट अकादमी को जॉइन किया। इसी के चलते वे अपने अच्छे क्रिकेट की बदोलत जल्द ही महाराष्ट्र अंडर-14 और अंडर-16 टीमो में शामिल हो गये। रुतुराज 2003 में पुणे नेहरू स्टेडियम में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने गए थे, जब ब्रेंडन मैकुलम (Macculam) उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को स्कूप (Skoop) करते हुए देखा गया था, इस दृश्य ने रुतुराज को क्रिकेट के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें कि ऋतुराज भारतीय टीम की ओर से श्रीलंका के दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। लेकिन उन्होंने आईपीएल 2021 के चल रहे सत्र में चेन्नई के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की है। कोई भी ऐसा मैच नहीं है जिसमें गायकवाड़ं ने रन ना बनाये हों।

 

पढ़ें :- PV Sindhu Wedding : उदयपुर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई संग लिए सात फेरे,देखें शादी की तस्वीरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...